नई 7 सीटर मर्सिडीज़-बेंज फेसलिफ्ट को नई डिज़ाइन ओर 21 इंच के एलॉय व्हील के साथ भारत में लॉन्च कर दिया गया है।
Table of Contents
मर्सिडीज़ बेंज GLS फेसलिफ्ट की भारत में कीमत ओर मुक़ाबला
मर्सिडीज़ बेंज भारत ने अपनी नई 2024 GLS फेसलिफ्ट को 1.32 करोड़ की एक्स शोरूम कीमत पर भारत में लॉन्च किया है यह 7 सीटर लग्जरी suv भारत में बीएमडब्ल्यू X7, वोल्वो xc90 ओर लैंडरोवर डिस्कवरी के साथ खड़े मुकाबले में उतरेगी।
2024 Mercedes-Benz GLS 450 4MATIC | Rs. 1.32 crore |
2024 Mercedes-Benz GLS 450d 4MATIC | Rs. 1.37 crore |
मर्सिडीज़ बेंज GLS फेसलिफ्ट डिज़ाइन
मर्सिडीज़ बेंज GLS 2024 फेसलिफ्ट के डिजाइन को काफी ज्यादा बदल गया है इसका डिजाइन अब और भी ज्यादा मस्कुलर लुक देता है इसमें सामने बड़ी ग्रिल में चार होराइजेंटल स्लेट का उपयोग किया गया है साथ हेडलाइट में भी नया एलईडी पैटर्न दिया है।
इस एसयूवी में 21 इंच के एलॉय व्हील दिए गए हैं साथ में रियर बंपर और टेल लाइट को भी बदलकर इस गाड़ी को और भी अधिक डायनेमिक लुक दिया गया है।
यह नई मर्सिडीज़ बेंज GLS फेसलिफ्ट को पांच कलर-ऑब्सिडियन ब्लैक, हाई टेक सिल्वर, सोडलाइट ब्लू, सेलेनाइट ग्रे ओर पोलर व्हाइट में भारत में ऑफर किया जा रहा है।
Read Also: नई ह्युंडई i20 sportz (O) जल्द सनरूफ ओर इन धमाकेदार फीचर्स के साथ इतनी कीमत में लॉन्च
मर्सिडीज़ बेंज GLS फेसलिफ्ट इंटिरियर
इस नई लग्जरी एसयूवी में नई स्टेरिंग व्हील के साथ केबिन को एक नया लग्जरी लुक दिया गया है और यह तीन कलर ब्लैक, बीच और ब्राउन में उपलब्ध है इसके अलावा मर्सिडीज ने इसे एक अपग्रेड MBUX इंटरफेस दिया है जो की बिल्कुल फ्रेश तीन अलग-अलग ग्राफिक्स क्लासिक, स्पोर्टी तथा डिस्क्रीट में उपल्ब्ध है।
मर्सिडीज़ बेंज GLS फेसलिफ्ट फीचर्स
Feature | Description |
---|---|
Grille | Redesigned with four horizontal slats |
Bumper | New front bumper with an air inlet |
Body cladding | New body cladding |
Headlights and taillights | Re-profiled |
Engine options | 3.0-litre six-cylinder petrol engine in the GLS 450 4Matic, and a 3.0-litre six-cylinder diesel unit in the GLS 400d 4Matic. The facelift is also expected to get 3.0-litre mild-hybrid petrol and diesel engines |
Transmission | 9-speed automatic transmission |
मर्सिडीज़-बेंज फेसलिफ्ट GLS 2024 में सभी लग्जरी फीचर जैसे की 4 जॉन टेंपरेचर कंट्रोल, कनेक्ट कार टेक्नोलॉजी, एंड्राइड ऑटो और कारप्ले का सपोर्ट, एक पानारोमिक सनरूफ, एक प्रीमियम बर्मेस्टर 3D सराउंड साउंड सिस्टम, मसाज सीट, एक पावर ऑपरेटेड टेल गेट तथा फ्रंट सीट वेंटिलेशन और हीटिंग के साथ आती है।
जबकि मिडल रो में एंटरटेनमेंट स्क्रीन्स पैसेंजर्स के लिए दी गई है सेफ्टी के तौर पर इसमें मल्टीप्ल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम एडवांस ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम जैसे सभी फीचर्स उपलब्ध है।
मर्सिडीज़ बेंज GLS फेसलिफ्ट इंजिन
यह गाड़ी जितनी लग्जरी है उतनी ही पावरफुल भी है इसके पूर्वजों की तरह इसमें भी विकल्प पेट्रोल और डीजल उपलब्ध करवाए गए हैं दोनों ही मॉडल एक तीन लीटर 6 सिलेंडर जो की माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ आते है, का उपयोग किया गया है।
Read Also: इस लग्जरी कार कम्पनी ने 2023 में बेच डाली 2,423 गाड़िया, एक तिहाई से ज्यादा रही इलैक्ट्रिक
दोनों ही मॉडल 19 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ ऑल व्हील ड्राइव विकल्प में मौजूद है पेट्रोल मॉडल 381ps और 500NM मीटर का टॉर्क जबकि डीजल मॉडल 367ps तथा 700NM का टॉर्क उत्पन्न करता है।
यह लग्जरी एसयूवी मर्सिडीज़ बेंज GLS फेसलिफ्टबाय 2024 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार मात्रा 6.1 सेकंड में हासिल कर लेती है और इसमें 250 किलोमीटर प्रति घंटा की अदिक्तम रफतार दी गई है।