असम सरकार ने असम स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के तहत एक एप (baayu) पर आधारित इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी सर्विस की पहल सुरू करी है।
इस ऐप बेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी सर्विस को रविवार को असम के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर परिमल शुक्लबैद्य ने असम की राजधानी गुवाहाटी में इस नई टैक्सी सर्विस को हरी झंडी दिखाई है।
यह इवेंट भारत का पहला अप बेस्ट 100% इलेक्ट्रिक और डिसेंट्रलाइज्ड बाइक टैक्सी सर्विस का साक्षात है।
वायु एक ऐप बेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक टैक्सी सर्विस असम के एक स्टार्टअप bikozee ecotech के साथ साझेदारी में असम ने 100% प्रतिशत इलेक्ट्रिक और डिसेंट्रलाइज्ड टैक्सी सर्विस को शुरू करके इको फ्रेंडली ट्रांसपोर्टेशन में एक नहीं पहल शुरू करी है जो की ONDC के साथ भी इंटीग्रेटेड की जाएगी।
इस नई जीरो कार्बन एमिशन बाइक टैक्सी और डिलीवरी सर्विस के साथ वायु का असम में 5000 से भी ज्यादा ड्राइवर पार्टनर के जरिए लोगों के लिए रोजगार उत्पन्न करने का इरादा है।
प्रेस रिलीज में यह भी कहा गया है कि यह पहल सालाना 29,000 टन कार्बन एमिशन को काम करेगी साथ ही वायु सालाना 73 करोड रुपए ईंधन खर्च को भी बचाएगा।
Read Also: नई ह्युंडई i20 sportz (O) जल्द सनरूफ ओर इन धमाकेदार फीचर्स के साथ इतनी कीमत में लॉन्च
नीति आयोग के शून्य जीरो पॉल्यूशन मोबिलिटी कैंपेन के द्वारा सहायता किया हुआ “वायु- क्लीन एयर मूवमेंट” जो की ASTC के द्वारा लांच किया गया है का लक्ष्य इलेक्ट्रिक वाहनों को ट्रांसपोर्ट और लॉजिस्टिक्स सेक्टर में डेप्लॉय करके हवा की गुणवत्ता और जनता की सेहत में सुधार करने का इरादा है जिसे की बेकन प्रोटोकॉल के साथ इंप्लीमेंट करके डिजिटल पब्लिक इंफ्रास्ट्रक्चर को ONDC (ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स) पर डेप्लॉय किया जाएगा ।
एक ग्राउंड ब्रेकिंग सस्टेनेबिलिटी मोबिलिटी इनीशिएटिव बायु जो कि असम स्टेट ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन के साझेदारी के साथ बाईकोजी ईकोटेक प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा लांच किया गया है को बहुत ही बेहतरीन और बारीकी से असम के ट्रांसपोर्ट को एक नई उन्नति पर ले जाने का लक्ष्य है।
रविवार का दिन असम के लिए एक बहुत बड़ा दिन था क्योंकि इसी दिन यह राज्य भारत का पहला अप बेस्ड 100 प्रतिशत इलेक्ट्रिक और डिसेंट्रलाइज्ड बाइक टैक्सी सर्विस वाला राज्य बना है।
Read Also: Ather 450 Apex हुआ लॉन्च! 100Km की टॉप स्पीड, अगर ये ले डाला तो लाइफ जिंघालाला!
वायु की पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई देने के साथ की ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर ने बाइक चालकों से भी यह गुजारिश की है कि वह शक्ति से सभी रोड सेफ्टी गाइडलाइंस का ध्यान रखिए।
असम के द्वारा लिया गया यह पहलकदमी जरूर से असम में एक नया रिवॉल्यूशन लेगा ग्रीन एनर्जी को लेकर और हम यही आशा करते हैं कि जल्द से जल्द ऐसी बेहतरीन और इको फ्रेंडली कार्यों को भारत के सभी राज्य अपने ताकि हम जल्द से जल्द अपने जीरो कार्बन एमिशन के लक्ष्य को प्राप्त कर सके।