ये छोटू हैं सुनील शेट्टी की पहली इलैक्ट्रिक कार, कीमत मात्र 7.98 लाख, आखिर ऐसा क्या है इसमें?

बॉलीवुड के स्टार सुनील शेट्टी जिन्हें हम सब प्यार से अन्ना बुलाते हैं उन्होंने भी अब भारत के इलेक्ट्रिक कार ट्रेंड को ज्वाइन कर लिया है और वह अपने घर एक सस्ती एमजी comet EV हाल ही में लेकर आए हैं। 

सुनील शेट्टी ने फुली लोडेड प्लस वेरिएंट स्ट्री ब्लैक शेड वाली comet ईवी ली है जिसकी कीमत 9.95 लाख रुपए है।

अभिनेता ने अपना उत्साह है इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट डालते हुए शेयर किया है जिसमें वह एमजी Comet EV के साथ खड़े हुए हैं और उन्होंने लिखा है यह मेरी पहली इलेक्ट्रिक कार है, एमजी कॉमेट और मुझे यह बहुत पसंद आई है।

एमजी कॉमेट EV के अलावा सुनील शेट्टी के पास एक वाइड रंगे में कर कलेक्शन है जिसमें लैंड रोवर डिफेंडर 110, मर्सिडीज़ बेंज GLS 350, BMW X5 और hummer h2 जैसी बेहतरीन कारे शामिल है।

Mg Comet EV colour

यह अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक कर पांच कलर्स में उपलब्ध है जिनमें एप्पल ग्रीन विद ब्लैक रूफ, अरोड़ा सिल्वर, स्टेरी ब्लैक, कैंडी व्हाइट और कैंडी व्हाइट विद ब्लैक रूफ शामिल है।

Mg Comet EV power details

Mg Comet EV power details

एमजी मोटर्स ने कॉमेट EV को एक 17.3 किलो वाट का बैट्री पैक दिया है जिससे कंपनी 230 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है और यह बैट्री पैक 3.3 किलो वाट चार्जर के साथ पूरी चार्ज होने में 7 घंटे तक का समय लेती है।

इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 42 bhp की पावर और 110 nm का टॉर्क उत्पन्न करती है। इसके अलावा इसमें ip67 रेटेड बैटरी जो की वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस होती है उपयोग में ली गई है।

Mg Comet EV Model’s

 यह छोटी और सस्ती इलेक्ट्रिक कर Mg की तरफ से पेश की जाती है और यह तीन मॉडल में उपलब्ध है जिनकी कीमत नीचे दी गई है।

Model Name Price 
Plush Automatic ₹998,000
Pace Automatic ₹798,000
Play Automatic ₹928,000

Also Read This:

Mg Comet EV Features

Mg Comet EV Features

यह कार सस्ती होने के साथ फीचर्स में भी पूरी तरह से संपन्न है इसमें कंपनी ने एक 10.25 इंच का ड्यूल इंटीग्रेटेड डिजिटल स्क्रीन सेटअप दिया है, जिसमें इन्फोटेनमेंट सिस्टम एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ आता है इसके अलावा एलईडी हेडलाइट, एलइडी टैल लाइट, कीलेस एंट्री और ऐसे कई 55 से भी ज्यादा कनेक्ट फीचर्स दिए गए हैं।

साथ ही इसमें रोटरी ड्राइव सिलेक्टर, कीलेश एंट्री, स्टेरिंग माउंटेड कंट्रोल्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम TPMS जैसे अन्य फीचर्स भी शामिल है।

Mg Comet EV safety

एमजी की तरफ से आने वाली है छोटी कॉमेट EV सस्ती होने के बावजूद भी सेफ्टी से जुड़े सभी पैरामीटर ऊपर खरी उतरती है इसमें फ्रंट सीट पर ड्यूल एयर बैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ISO फिक्स चाइल्ड सेट एंकर्स, रिवर्स पार्किंग कैमरा और रियर पार्किंग सेंसर भी दिए गए हैं।

Rivals

अगर एमजी कोमेट ev के प्रतिद्वंदियों की बात करी जाए तो सिर्फ एक कर जो कि टाटा मोटर्स की तरफ से आती है Tata Tiago EV इसकी टक्कर में खड़ी उतरती है जो कि लगभग लगभग इसी कीमत पर आती है और इसे एक मार्केट में कड़ी टक्कर दे भी रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top