Mahindra XUV300 का फेसलिफ्ट वर्जन किया गया Spy, इंटीरियर और फीचर्स देखकर रह जाओगे दंग

अब हम लोग महिंद्र एक्सयूवी 300 फेसलिफ्ट के लॉन्च के बहुत करीब है और इस बार स्पाई की गई महिंद्रा xuv300 फेस लिफ्ट वर्जन में उसका इंटीरियर पूरी तरह से क्लियर हो गया है और हमको फीचर्स के बारे में भी अधिक जानकारी मिली है।

Mahindra XUV300 Facelift – Interior

जैसा कि आप इस फोटो में क्लीयरली देख सकते हैं  XUV300 फेसलिफ्ट में सेंटर कंसोल को पूरी तरह से दुबारा डिजाइन किया गया है।

Mahindra XUV300 Facelift - Interior
source:Rushlane

 और अगर इंटीरियर की बात करें तो इसमें पहले गियर बॉक्स को भी थोड़ा बहुत अलग अंदाज में डिजाइन किया दिखाई दे रहा है और नई XUV300 फेसलिफ्ट अब इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक के साथ आएगी जो कि पहले मैन्युअल हैंड ब्रेक के साथ आई थी।

टच स्क्रीन सिस्टम और अदर एलिमेंट्स हालांकि इस तस्वीर में क्लियर दिखाई दिए हैं मगर हम तस्वीर देखकर आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि वह कैसा दिखने वाला है।

XUV300 फेसलिफ्ट के इस स्पाई वर्जन में क्लियर तौर पर यह साफ हो गया है कि इस बार इसमें Ac vent को री डिजाइन किया गया है और यह एक 10.25 इंच की बड़ी टच स्क्रीन सिस्टम के साथ आएगी।

Mahindra XUV300 Facelift - Interior

 हालांकि इसका स्टीयरिंग व्हील कुछ XUV 700 जैसा ही होने वाला है और अगर अन्य डिटेल्स की बात करें तो इसमें हर पैसेंजर के लिए 3 पॉइंट सीट बेल्ट और सभी पैसेंजर के लिए एडजेस्टेबल headrest भी मिलेगा और रियर seat में भी अब ऐसी वेंट की सुविधा प्रदान की जाएगी।

Mahindra XUV300 Facelift- features

हमें इस बात की पूरी-पूरी आशंका है कि इस बार महिंद्र एक्सयूवी 300 फेसलिफ्ट वर्जन में बहुत अच्छे और नए फीचर को लोड करने जा रहा है और अगर इन फीचर्स की बात करें तो इसमें एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वेंटीलेटर सीट, 360 डिग्री कैमरा, अंदर की तरफ एंबिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ और एक प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलेगा।

यह बहुत इंटरेस्टिंग बात होगी अगर महिंद्रा इस फेस लिफ्ट वर्जन में ADAS टेक्नोलॉजी को इंट्रोड्यूस करता है।

Mahindra XUV300 Facelift- Specifications

इंजन ऑप्शन की बात करें तो महिंद्र एक्सयूवी 300 फेस लिफ्ट में कोई बड़े चेंज नहीं किए जाने की आशंका है और हो सके जहां तक यह पहले वाले इंजन 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 108 bhp की पावर और 200NM का टॉर्क उत्पन्न करता था के साथ आएगी और जो इसमें दूसरा ऑप्शन मिलता है वह 1.5 डीजल इंजन हैं जो की 115 bhp की पावर और 300NM टॉर्क पैदा करता है यह दोनों ही इंजन एक 6 स्पीड मैनुअल और एमटी ट्रांसमिशन के साथ आते हैं।

इसके साथ ही एक और इंजन वेरिएंट 1.5 लीटर डीजल इंजन जो की 128 बीएचपी पावर और 250nm का टॉर्क उत्पन्न करता है जो की पांच स्पीड ट्रांसमिशन के साथ आता है, हालांकि महिंद्रा इस इंजन के साथ एक नया 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स भी दे सकती है।

Mahindra XUV300 Facelift- Exterior

बाहर की बात करें तो XUV300 फेसलिफ्ट में बहुत बड़े चेंज देखने को मिलेंगे और जैसा कि स्पाई शॉट में सामने आया है XUV300 फेसलिफ्ट की एलईडी DRLs XUV700 से प्रभावित है।

Mahindra XUV300 Facelift- Exterior

साथ इसका बंपर भी री डिजाइन किया गया है और शायद बोनट को भी थोड़ा ऊपर की तरफ शिफ्ट किया गया है, साइड व्यू की बात करें तो हम सिर्फ नए एलॉय व्हील ही एक्सपेक्ट कर रहे हैं और रियल प्रोफाइल में इसमें नए कनेक्टेड LED लैंप्स और री डिजाइन बंपर मिलने की पूरी आशंका है।

Launch Date and price

कुछ बहुत ही स्ट्रांग रिपोर्ट के साथ यह दावा किया जा रहा है महिंद्र एक्सयूवी 300 फेसलिफ्ट को 2024 में फरवरी महीने में लॉन्च करने की पूरी पूरी आशंका है।

अगर कीमत की बात करें तो हम 50 से 60 हजार की वृद्धि की आशा कर रहे हैं जो की वेरिएंट पर डिपेंड करेगी। वर्तमान में XUV 300 की शुरुआती कीमत 9.5 लख रुपए से शुरू होकर 17.79 लाख तक जाती है।

Mahindra XUV300 Facelift- Rivals 

महिंद्र एक्सयूवी 300 फेसलिफ्ट लॉन्च के बाद Tata Nexon और upcoming Kia sonet फेस लिफ्ट के साथ कड़ी टक्कर करने मार्केट में उतरेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top