Kia की 3 नई गाड़ियां जो 2024 में भारत में मचाएगी भोकाल, फीचर्स और लग्जरी से less

Kia मोटर्स 2024 में अपनी बहुत सी गाड़ियां भारत में लॉन्च करने जा रही हैं जिनमे से ये चार गाड़ीया जो कि अगर भारत में आती है तो टाटा, महिंद्र जेसी बड़ी कंपनियां को बेहतरीन टक्कर देगी।

1. Kia sonet Facelift

क्या सोनेट फेस लिफ्ट बुकिंग लॉन्च के बाद शुरू हुई है और इसके लॉन्च की अनुमानित तारीख जनवरी 2024 बताई जा रही है।

Kia सोनेट फेस लिफ्ट में इंजन ऑप्शंस में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा इसमें आपको मैन्युअल, imt और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शंस देखने को मिलेंगे।

अगर इसके सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी कारों की बात करें तो वह है टाटा नेक्सों, हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी ब्रेजा, ईशान magnite और अमीर कॉम्पैक्ट Suv होंगी।

Kia sonet Facelift

किया सोनेट फेस लिफ्ट में फीचर्स जैसे कि लेवल वन ADAS, एक नहीं 10.5 इंच की डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और और कुछ हल्की-फुल्की बदलाव इंटीरियर और एक्सटीरियर में भी देखने को मिलेंगे।

Launch Date 8-15 लाख 
Expected price जनवरी 2024
Engine 1.2पैट्रोल, 1.0 टर्बो पैट्रोल,1.5 diesel 

2. Kia carnival(KA4)

KIA कार्निवल की KA4 को ऑटो एक्सपो 2023 में शोकेस किया गया KIA कार्निवल KA 4 वेरिएंट में आपको इसमें एक बॉक्सिंग और बोल्ड लुक देखने को मिलेगा। 

Kia carnival(KA4)

इस बिग डैडी suv में इंटीरियर को और भी अधिक मिनिमलिस्टिक बनाया गया है और यह कार एक 12.3 इंच की डिस्प्ले के साथ आएगी और इसमें सभी सेफ्टी और टेक्नोलॉजी से जुड़े फीचर्स दिए जाएंगे।

 इंटरनेशनल मार्केट में यह कार 7 सीटर 9 सीटर और 11 सीटर वेरिएंट में उपलब्ध है अब देखना यह है कि यह भारत में कौन से वेरिएंट में लॉन्च की जाएगी साथ ही इस एसयूवी में 2.5 लीटर डीजल इंजन जो की 201 हॉर्स पावर जेनरेट करता हैं।

अगर किया कार्निवल के A4 की मेजरमेंट की बात करें तो यह 5156 mm लंबी है और यह अपने पुराने वेरिएंट से भी लंबी है साथ ही साथ यह इनोवा की तरफ से लांच की गई हायक्रॉस से अधिक लंबी है।

Price 26-35 लाख 
Launch Second हॉफ 2024
Engine 2.2 डीजल 

Read This Also: Mahindra XUV300 का फेसलिफ्ट वर्जन किया गया Spy, इंटीरियर और फीचर्स देखकर रह जाओगे दंग

3. KIA EV 9

किया की फ्लैगशिप Ev अगले साल मानसून से पहले भारत में लॉन्च कर दी जाएगी जबकि इसका कॉन्सेप्ट ऑटो एक्सपो 2023 में कंपनी ने शोकेस किया था।

KIA EV 9

इस कर में आपको दो बैट्री पैक के ऑप्शन मिलेंगे साथ ही यह कर 563 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।

अगर इस स्क्वायर साइज एसयूवी की साइज की बात करें तो यह रेंज रोवर के समान दिखने वाली है इसमें टेक्नोलॉजी का भरपूर इस्तेमाल किया जाएगा मगर इस एक की कीमत भारतीय मार्केट में लगभग एक करोड़ के आसपास होने का अनुमान लगाया जा रहा है।

ये इलेक्ट्रिक व्हीकल दो व्हील ड्राइव ऑप्शन रियर व्हील और ऑल व्हील ड्राइव में आएगी जिसमें रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट 203 हॉर्स पावर और 350 nm टॉर्क उत्पन्न कर पाएगा जबकि ऑल व्हील ड्राइव 105 हॉर्स पावर हर एक एक्सेल से जनरेट करेगा।

Price एक करोड़ 
Launch April– may 2024
Engine 77.4KWh, 99.8KWh 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top