I20 हमेशा से ही भारत में अपने स्पोर्टी डिजाइन ओर कीमत की वजह से बहुत ज्यादा फेमस रही है, हुंडई समय-समय पर अपने i20 के अपडेटेड वर्जन भारत में लॉन्च करती रहती थी है और N लाइन वर्जन भी पिछले साल ही लॉन्च किया गया था और अब 2024 में हुंडई कुछ नए वेरिएंट और नए फीचर्स के साथ अपना नया और एक बड़ा अपग्रेड जल्द ही भारत में उतारने वाली है।
Table of Contents
ह्युंडई i20 की भारत में वर्तमान स्थिति
भारत के प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट में हुंडई I20 इस समय दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है जो कि टाटा अल्ट्रोज और टोयोटा ग्लैंजा से भी आगे है हालंकि पहले स्थान पर अभी मारुति की बलेनो ने अपनी पोजीशन बना रखी है।
मगर लगता है अब इस नए अपग्रेड में सनरूफ और कुछ बेहतरीन फीचर देने के बाद मारुति प्रीमियम हॅचबैक सेगमेंट में पहले स्थान पर अपनी जगह बना ले।
ह्युंडई i20 sportz (o) के नए फीचर्स
ह्युंडई i20 sportz (o) का नया वेरिएंट भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाने वाला है जिसमें की मुख्य रूप से तीन फीचर्स- एक इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग और एक कुशन आर्म्रेस्ट ड्राइवर साइड के लिए दिया जाएगा।
सबसे मेजर अपडेट एक इलेक्ट्रिक सनरूफ होने वाली है जो की साफ दिखाई दे रहा है कि ह्युंडई इसे trend के तौर पर अपनी गाड़ी में देगी क्योंकि भारत में 95% लोगों को सनरूफ कभी भी काम नहीं आती है।
Read Also: TATA Punch Ev हुई लॉन्च! बुकिंग्स Open! कही बिगाड़ ना दे अपनी ही Nexon EV का खेल
ह्युंडई i20 स्पोर्ट्स के मौजूदा फीचर्स
चूंकि नई हुंडई i20 स्पोर्ट्स (o) वेरिएंट हुंडई के स्पोर्ट्ज वेरिएंट पर ही आधारित होगा जिसमें कि स्पोर्ट्स वेरिएंट के सारे फीचर्स जैसे की LED tail लैंप, इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल और फोल्डेबल ORVMs, एक कोल्ड ग्लोब बॉक्स, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और एक हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट दी जाएगी। साथ ही सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए इसे हुंडई i20 भारत के नए वेरिएंट में 6 एयरबैग दिए जाएंगे।
इसके साथ एक 26.03 सेंटीमीटर की HD टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम जो की नेवीगेशन सिस्टम के साथ आएगा और यह बेस्ट इन सेगमेंट होगा जिसमे की एंड्राइड ऑटो और एप्पल कार प्ले की कनेक्टिविटी संभव होगी साथ ही इस नए वेरिएंट में हुंडई बॉस का 7 स्पीकर साउंड सिस्टम भी देगी जो इस सेगमेंट में पहला होने वाला है।
ह्युंडई i20 sportz का इंजन
हुंडई i20 स्पोर्ट्स (O) वेरिएंट मौजूदा 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आएगा जो की 64.7 किलो वाट की अधिकतम पावर जनरेट करने में सक्षम होगा और इसे मैन्युअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ ही लॉन्च किया जाएगा। साथ ही इसका नॉरमल मॉड और स्पोर्ट मोड इस हुंडई i20 को हर परिस्थिति में एक बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए तैयार करता है।
Read Also: 12 बॉलीवुड के सितारे जिनके पास है इलेक्ट्रिक cars: शाहरुख खान से जैकलिन तक है लिस्ट में शामिल
ह्युंडई i20 स्पोर्ट्स (O) की कीमत
ह्युंडई वर्तमान में भारत में i20 के एरा, magna, sportz,asta और asta (O) वेरिएंट को 6.99 लाख की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर बेचती है मगर इस नए वेरिएंट ह्युंडई i20 स्पोर्ट्स (O) में इलेक्ट्रिक सनरूफ होगा तो इसकी कीमत इससे अधिक ही होने वाली है।