TATA Punch Ev हुई लॉन्च! बुकिंग्स Open! कही बिगाड़ ना दे अपनी ही Nexon EV का खेल 

टाटा पंच EV को आज 5 जनवरी 2024 को भारत में लॉन्च किया जाएगा और इसकी बुकिंग बीच शुरू कर दी गई है जिसकी जानकारी आपको आगे मिलेगी।

TATA Punch Ev डिजाइन

टाटा की EV पोर्टफोलियो में एक नई कर टाटा punch ईवी हाल ही में जुड़ गई है इसमें चार्जिंग पोर्ट इस बार सामने की तरफ दिया गया है और यह गाड़ी पहले से भी ज्यादा सोफिस्टिकेटेड दिख रही है।

इसका डिजाइन दिखाने में हल्का सा नेक्सों EV जैसा लग रहा है इसने इलेक्ट्रिक गाड़ी में फ्रंट में एक बूट स्पेस दिया है।

TATA Punch Ev आर्किटेक्चर 

टाटा पंच Ev को कंपनी ने एक पूरे नए आर्किटेक्चर acti.ev  पर लॉन्च किया है और टाटा की भविष्य में आने वाली सभी गाड़ियां इसी आर्किटेक्चर पर आधारित होने वाली है इस आर्किटेक्चर के माध्यम से टाटा अपनी गाड़ियों में एक बेहतरीन सेफ्टी क्वालिटी अचीव करने में सक्षम होगा।

इस आर्किटेक्चर में बूट स्पेस को आगे बोनट के नीचे रखा गया है जैसा की बड़ी लग्जरी कार में देखा जाता है।

TATA Punch Ev फीचर्स 

यह गाड़ी फीचर्स के मामले में फुली लोडेड है इसमें acti.ev  के साथ आने वाला क्लाउड आर्किटेक्चर की मदद से अब इसमें फ्यूचर सॉफ्टवेयर अपडेट्स आसानी से OTA की मदद से मिलने लगेंगे।

इस इलेक्ट्रिक suby में अन्य फीचर जैसे कि सनरूफ,एलईडी हेड लैंप, स्मार्ट डिजिटल डीआरएलएस, मल्टी मोड रेगेन, 6 एयरबैग, क्रूज कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक ऑटो हॉल, एयर प्यूरीफायर, R 16 डायमंड कट एलॉय व्हील, डुएल टोन बॉडी कलर, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, 360 डिग्री कैमरा तथा 10.25 इंच का एंटरटेनमेंट सिस्टम दिया जा रहा है।

TATA Punch Ev बैट्री पैक व रेंज

टाटा ने अपनी जिप्ट्रॉन आर्किटेक्चर की तुलना में इसे नई प्योर EV आर्किटेक्चर में 10% तक एनर्जी डेंसिटी को बढ़ाया है।

क्योंकि यह प्लेटफॉर्म बड़ने लायक है इसलिए इस नए प्लेटफार्म पर 300 किलोमीटर की रेंज से लेकर 600 किलोमीटर रेंज वाला बैट्री पैक लगा पाना आसानी से पॉसिबल है।

टाटा पंच को दो रेंज विकल्प स्टैंडर्ड और लॉन्ग रेंज में ऑफर किया जाएगा।

साथ ही इस आर्किटेक्चर पर फ्रंट व्हील ड्राइव , रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव की कॉन्फ़िगरेशन भी हो सकती है इसके अलावा नया आर्किटेक्चर पर 11 किलोवाट ac और 150 किलो वाट डीसी चार्जर की एबिलिटी के साथ अब टाटा की गाड़ियां बहुत स्पीड से चार्ज होने में भी सक्षम होगी।

TATA Punch Ev बुकिंग, कीमत ओर कंपटीशन 

आप इस टाटा मोटर्स की नई Tata punch EV को ₹21,000 टोकन अमाउंट देकर टाटा की ऑफिशल वेबसाइट पर बुक करवा सकते हैं इसकी कीमत का खुलासा अभी तक कंपनी ने नहीं किया है मगर यह संभावना जताई जा रही है कि इसकी शुरुआती कीमत 11 लाख के काफी नजदीक होगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top