टाटा पंच EV को आज 5 जनवरी 2024 को भारत में लॉन्च किया जाएगा मगर इसकी डिजाइन और फीचर्स पहले ही काफी हद तक लीक हो चुकी है तो चलिए जानते हैं क्या होगा इस नई इलेक्ट्रिक गाड़ी में।
Table of Contents
TATA Punch Ev डिजाइन
TATA Punch Ev के एक्सटीरियर में इस वाली पांच से कोई भी ज्यादा डिफरेंट देखने को नहीं मिलेगा मगर इसमें आपको इलेक्ट्रिक होने की फुल जरूर दी जाएगी टाटा मोटर्स की तरफ से।
उदाहरण के तौर पर ग्रिल की जगह पर नहीं एलईडी एलिमेंट को जोड़ा जाएगा साथ ही यह भी आशंका की जारी की इसमें नए एलॉय व्हील टाटा नेक्सों EV से प्रेरित होंगे।
TATA Punch Ev interior
टाटा की दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरह इसमें भी आपको इंटीरियर के अंदर इलेक्ट्रिक होने का तड़का जरूर देखने को मिलेगा इसमें आपको एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक टू स्पोक स्टीयरिंग व्हील, साथ ही एक इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी मिलेगा।
टाटा की से नई पांच इलेक्ट्रिक गाड़ी को टाटा के जैन तू इलेक्ट्रिक वाहन आर्किटेक्चर अलफाई प्लेटफार्म पर ही तैयार किया गया है इसी के कारण इसमें एक लिक्विड कॉल बैटरी परमानेंट मोटर्स सिंक्रोनस के साथ आएगी।
TATA Punch Ev बैट्री पैक व रेंज
अगर हमें पहले से मिली हुई रिपोर्ट सच निकली तो इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में टाटा नेक्सों और टाटा टियागो EV की तरह दो बैट्री पैक विकल्प दिए जाएंगे जिनमें 25 किलो वाट और 35 किलो वाट का बैट्री पैक शामिल होगा साथ ही रेंज भी बैटरी पैक के हिसाब से 300 किलोमीटर के आसपास होने की पूरी पूरी आशंका है।
टाटा पंच के इंजन मॉडल की भारत में सफलता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि कंपनी ने इसके लॉन्च के सिर्फ 26 महीना बाद ही अपना 3 लाखवा यूनिट अपने मैन्युफैक्चरिंग प्लांट से बाहर निकाल दिया है यह मिनी इलेक्ट्रिक suv जरूर से भारत में लोगों के इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति झुकाव और जरूरत को पूरा करने में सक्षम होगी।
Read Also: TATA Punch की 3 लाखवी यूनिट बनकर हुई तैयार, भारत में इस एक वजह से हो रही popular!
TATA Punch Ev कीमत ओर कंपटीशन
टाटा पंच ev की कीमत टाटा टियागो ev और टाटा नेक्सों EV के बीच में ही होगी और ऐसे भारत में तकरीबन 10 लख रुपए की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया जाएगा भारतीय इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में यह इलेक्ट्रिक मिनी suv, Citroen ec3 के साथ मुकाबला करेगी जिसकी शुरुआती कीमत 11.61 लाख रुपये एक्स शोरूम है।