TATA Punch की 3 लाखवी यूनिट बनकर हुई तैयार, भारत में इस एक वजह से हो रही popular!

TATA जो कि भारत में अपनी डिजाइन और इनोवेशन के लिए बहुत ही ज्यादा मशहूर है उसी की एक माइक्रो SUV टाटा Punch का तीन लाखवा यूनिट बनाकर हाल ही में फैक्ट्री से बाहर निकाला है टाटा पांच को पहली बार भारत में अक्टूबर 2021 मैं लॉन्च किया गया था और यह टाटा मोटर्स की नेक्सों एसयूवी के बाद सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी है।

लोगो की पसंदीदा होने की प्रमुख वजह 

भारत में एसयूवीएस का मार्केट बहुत तेजी से बढ़ रहा है और हर व्यक्ति अपने पास एक एसयूवी चाहता है और इस एक एसयूवी की इच्छा को पूरा करने के लिए टाटा की यह Car ₹6 लाख रुपए से 10.10 लाख (ex-showroom)  रुपए की बीच में आने वाली टाटा punch ग्राहकों के लिए एक ही बहुत ही अच्छा सौदा है।

Tata punch हाईलाइट 

FeatureDescription
Engine Type1.2 l Revotron
Engine Displacement (cc)1199
Max Power (bhp@rpm)86.63bhp@6000rpm
Max Torque (nm@rpm)115Nm@3250+/-100rpm
No. of cylinder3
Valves Per Cylinder4
Transmission TypeAutomatic
Gear Box5-Speed AMT
Drive Type2WD
Fuel TypePetrol
ARAI Mileage18.8 kmpl
Boot Space (Litres)366
Fuel Tank Capacity (Litres)37
Body TypeSUV
Seating Capacity5
Front SuspensionIndependent, Lower Wishbone, Mcpherson Strut With Coil Spring
Rear SuspensionSemi-independent Twist Beam With Coil Spring And Shock Absorber
Power SteeringYes
Power Windows FrontYes
Anti Lock Braking SystemYes
Air ConditionerYes
Driver AirbagYes
Passenger AirbagYes
Automatic Climate ControlYes
Fog Lights – FrontYes
Alloy WheelsYes
7-inch touchscreenYes
6-speaker Harman sound systemYes
Digital instrument clusterYes
tata punch key features

Tata punch Exterior 

इस टाटा punch मिनी एसयूवी को रंजनगांव के मैन्युफैक्चरिंग प्लांट पर बनाया जाता है इस गाड़ी में वर्सेटाइल डिजाइन प्रदान किया गया है साथ ही इस गाड़ी का लुक और रोड परसेंस काफी शानदार होने की वजह से यह मिडिल क्लास फैमिलीज की पहली पसंद बन जाती है।

इस मिनी एसयूवी में ग्राहकों को R16 डायमंड कट एलॉय व्हील्स, प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, सिग्नेचर एलईडी टेल लैंप, स्टाइलिश रूफ रेल, ड्यूल टोन रूफ विकल्प भी मिलते हैं।

Tata punch इंटीरियर 

टाटा पंच का इंटीरियर भी काफी प्रीमियम फैब्रिक सीट और सिग्नेचर ट्री पैटर्न के साथ आता है साथ ही इसमें पीछे की तरफ तीन पैसेंजर बैठने की जगह है और काफी अच्छा लेगरूम मिल जाता है साथ इसमें लेदर से ढकी हुई स्टीयरिंग व्हील और गियर शिफ्ट नॉब मिलती है।

Tata punch फीचर्स

यह गाड़ी एक SUV होने के साथ बजट फ्रेंडली होने के अलावा ग्राहकों की टेक्नोलॉजी की जरूरत को भी पूरी तरह से पूरा करती है इस गाड़ी में iRA कनेक्ट कार टेक्नोलॉजी, हरमन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, व्हाट थ्री वर्ड्स और नेचुरल वॉइस टेक के साथ में डुअल एयर बैग, ABS ब्रेक कंट्रोल, रिवर्स पार्किंग कैमरा और पैरामेट्रिक अलार्म सिस्टम भी दिया जाता है।

साथ ही गाड़ी में दो ड्राइव मोड सिटी और ECO दिया गया है ताकि हर प्रकार की ड्राइविंग परिस्थितियों में अच्छा अनुभव प्राप्त किया जा सके।

Tata punch performance

टाटा punch में 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर नेचरली एस्पिरेटेड रेवत्रों पेट्रोल इंजन आता है जो की 84 bhp की अधिकतम पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क का उत्पन्न करता है ।

यह गाड़ी मैन्युअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों के साथ भारत में ऑफर की जाती है साथ में यह गाड़ी ग्लोबल NCAP 5 स्टार रेटिंग के साथ आकर ग्राहकों को एक संपूर्ण सेफ्टी प्रदान करती है।

Tata punch Rivals फ्यूचर प्लान

वैसे तो टाटा पंच इस कीमत में आने वाली अपने आप में एक संपूर्ण मिनी suv है मगर भारतीय मार्केट में हुंडई Exter इसका एक अच्छा मुकाबला करने वाली गाड़ी मानी जा सकती है।

भविष्य में टाटा मोटर्स अपने सेल्स को और अधिक बढ़ने के लिए टाटा पांच का एक ऑल इलेक्ट्रिक मॉडल भी भारत में लॉन्च करेगा और यह ऑल इलेक्ट्रिक Tata punch 2024 में ही भारत में ग्राहकों को जल्दी देखने को मिलेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top