दिसंबर 2023 में लोगों ने इन 10 गाड़ियों को जमकर खरीदा! जिनमे 6 तो सिर्फ मारुति की 

2023 के आखिरी महीने में कंपनियों ने लोगों को बेहतरीन ऑफर्स देकर बहुत लुभाया और इसी वजह से अकेले दिसंबर में भारत में 29,87,204 पैसेंजर व्हीकल बेचे गए।

टॉप 10 कारो की लिस्ट 

RankOEMModelDec 23Dec 22YoY Growth (%)
1TataNexon15,28412,05327%
2MarutiDzire14,01211,99717%
3TataPunch13,78710,58630%
4MarutiErtiga12,97512,2736%
5MarutiBrezza12,84411,20015%
6MarutiSwift11,84312,061-2%
7MahindraScorpio N + Classic11,355700362%
8MarutiBaleno10,66916,932-37%
9HyundaiVenue10,383828525%
10MarutiEeco10,03410,581-5%
top 10 best selling cars in india in 2023

नई साल पर कंपनियों के द्वारा की गई आकर्षक ऑफर के कारण भारत का फोर व्हीलर मार्केट 4.4% से बड़ा है वहीं अगर महीना दर महीना ग्रंथ की बात करें तो वह 14% से कम हुई है नीचे आपको दिसंबर 2030 में बेची गई टॉप 10 कारों की लिस्ट और कितने यूनिट बेचे गए दिया हुआ है।

TATA नेक्सॉन रही नंबर वन 

टाटा मोटर्स की तरफ से आने वाली टाटा नेक्सों ev ने इस लिस्ट में पहला स्थान हासिल किया है टाटा नेक्सन की दिसंबर 2023 में 15,284 यूनिट बेचें जो कि पिछले साल दिसंबर महीने से 27% की ग्रोथ पर है पिछले साल दिसंबर 2023 में टाटा मोटर्स की नेक्सों ने 12053 यूनिट भारत में बेचे थी दूसरे नंबर पर टाटा नेक्सों के बाद मारुति डिजायर आती है जिसने कि वर्ष दर वर्ष 17% की ग्रोथ हासिल करी है।

टाटा की punch ने भी वर्ष दर वर्ष 30% की ग्रोथ लेकर दिसंबर 2023 में 13,787 यूनिट बेचकर इस लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल किया है और अभी हाल ही में 5 दिसंबर को टाटा punch इलेक्ट्रिक गाड़ी भी लॉन्च हो गई है।

Maruti ने मारी बाजी

दिसंबर 2023 की टॉप 10 कारों की सूची में 6 गाड़ियां तो सिर्फ मारुति की ही है जिनमें डिजायर,इरीटेगा, ब्रेज़ा, स्विफ्ट, बलेनो और eco शामिल है।

मारुति की डिजाइर ने इस सूची में 14,012 यूनिट बेचकर दूसरा स्थान हासिल किया है चौथे नंबर पर मारुति सुजुकी अर्टिगा आती है जिसने की 6% की वर्ष दर वर्ष ग्रोथ लेकर दिसंबर 2023 में 1,2975 यूनिट बेचे हैं।

सिर्फ मारुति ने दिसंबर 2023 में 70,000 से भी अधिक गाड़ियां बेचकर अपना वजूद बनाए रखा है और जल्द ही मारुति अपनी डिजायर 4th जनरेशन को भारत में लॉन्च करने जा रही है जो की सनरूफ के साथ आएगी।

Scorpio N+classic ने करी सबसे ज्यादा ग्रोथ 

भारत में एसयूवी के लिए बढ़ते पागलपन को देखकर मुझे यह बताते हुए बिल्कुल भी आश्चर्य नहीं हो रहा है कि स्कॉर्पियो, महिंद्र की तरफ से आने वाली स्कॉर्पियो क्लासिक और स्कॉर्पियो N ने टॉप 10 बेस्ट सेलिंग कार की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है बल्कि वर्ष दर वर्ष 62% की अधिकतम ग्रोथ लेकर दिसंबर 2023 में स्कॉर्पियो के 11355 यूनिट बेचे गए थे जो की पिछले साल इसी महीने में सिर्फ 7003 यूनिट थे।

मारूति Baleno ने किया निराश 

मारुति की बलेनो ने दिसंबर 2023 में दिसंबर 2022 की तुलना में 37% कम गाड़ियां बेची है बलेनो की दिसंबर 2022 में 16,932 यूनिट भारत में बेची गई थी मगर दिसंबर 2023 में यह घटकर सिर्फ 10669 ही रह गई है।

साथ ही मारुति की Eeco ने भी दिसंबर में 10034 गाड़ियां बेची है जो कि पिछले वर्ष से 5% कम है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top