इस लग्जरी कार कम्पनी ने 2023 में बेच डाली 2,423 गाड़िया, एक तिहाई से ज्यादा रही इलैक्ट्रिक

वोल्वो कार्स भारत ने 2023 में एक रिमरकेबल 31% की वर्ष दर वर्ष ग्रोथ हासिल करके 2423 गाड़ियां भारत में ग्राहकों तक पहुंचाई है।

Volvo 2023 सेल्स आंकड़े 

लग्जरी और सेफेस्ट कर निर्माता कंपनी वोल्वो ने 2023 में 31% की ग्रोथ के साथ 2423 गाड़ियां भारत में डिलीवर करी जो की 2022 में सिर्फ 1851 यूनिट की थी।

वोल्वो 2023 सेल्स रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने लोकली असेंबल्ड ऑल इलेक्ट्रिक XC40 रिचार्ज के 510 यूनिट भारत में बेचे हैं जो की कंपनी के अपेक्षा बहुत ही अच्छा नंबर है वोल्वो की दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी c40 रिचार्ज ने भी अच्छा रिस्पांस देते हुए 2023 के छोटे समय में 180 यूनिट भारत में बेच दिए। क्योंकि इसे सितंबर 2023 के महीने में ही भारत में लॉन्च किया गया था।

इसके अलावा कंपनी के टॉप सेलिंग मॉडल xc60 ने एक बेहतरीन ग्रोथ के साथ भारत में 921 गाड़ियां 2023 में डिलीवर करी।

वोल्वो इंडिया के मुताबिक केरल और तमिलनाडु में 100 से भी अधिक प्रत्येक राज्य में बैटरी इलेक्ट्रिक गाड़ी डिलीवर की गई जो कि दोनों राज्यों की इलेक्ट्रिक वाहनों के एक्सपेक्टेंस का संकेत है।

इस अवसर पर वोल्वो कर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर, ज्योति मल्होत्रा ने कहा है कि ”विकास के लिहाज से 2023 एक प्रभावशाली वर्ष रहा है। पिछले वर्ष की तुलना में 31% की वृद्धि हमारे उत्पाद की पेशकश और सुरक्षा, स्थिरता और नवीन डिजाइन के प्रति ब्रांड की प्रतिबद्धता के प्रति उपभोक्ताओं के विश्वास को दर्शाती है। XC40 रिचार्ज की बिक्री में उत्कृष्ट वृद्धि और C40 रिचार्ज के लिए उत्साहजनक प्रतिक्रिया हमारे इलेक्ट्रिक मॉडलों के लिए मजबूत ग्राहक प्रतिक्रिया को उजागर करती है, जिससे हर साल एक नया EV मॉडल लॉन्च करने का हमारा संकल्प आगे बढ़ता है।”

Volvo India इलैक्ट्रिक गाड़िया

वोल्वो अभी भारत में अपनी दो इलेक्ट्रिक गाड़ियां C40 रिचार्ज और XC40 रिचार्ज ग्राहकों को ऑफर करती है जिनकी डीटेल्स नीचे दी गई है। 

Volvo XC40 रिचार्ज 

वोल्वो xc40 की भारत में कीमत 56,90,000 रुपए है और यह एक और इलेक्ट्रिक SUV है जिसमें की आपको 418 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है साथ ही यह गाड़ी 408 हॉर्स पावर का आउटपुट जनरेट कर सकती है इस गाड़ी को 10 से 80% तक चार्ज होने में मात्र 28 मिनट का समय लगता है और यह सिर्फ 4.9 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार को हासिल करने में सक्षम है।

SpecificationValue
Max Torque660Nm
Max Power408bhp
Range418 km/charge
Battery Capacity78 kw
Charging Time28 Min – DC -150kW (10-80%)
Seating Capacity5
Boot Space414 Liters
Fast ChargingYes

Volvo C40 Recharge

वोल्वो c40 रिचार्ज की भारत में कीमत 62,95,000 रुपए है और यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 530 किलोमीटर तक ही रेंज देने में सक्षम है जो की 10 से 80% चार्ज सिर्फ 27 मिनट में होती है यह भी 408 हॉर्स पावर तक पावर जेनरेट कर सकती है साथ ही इस 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार हासिल करने में 4.7 सेकंड का समय लगता है।

वोल्वो c40 रिचार्ज कंपनी की भारत में अब तक की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक कॉन्पैक्ट एसयूवी है।

SpecificationValue
Max Torque660Nm
Max Power402.30bhp
Range530 km/charge
Battery Capacity78 kw
Charging Time27 Min – DC -150kW (10-80%)
Seating Capacity5
Boot SpaceNot Available
Fast ChargingYes

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top