Kia sonet फेसलिफ्ट का लॉन्च से पहले माइलेज ओर फीचर्स हुए लीक

किया इंडिया ने 2024 सोनेट फेसलिफ्ट की फ्यूल इकोनामी फिगर्स को सबके सामने उजागर कर दिया है साउथ कोरियन मैन्युफैक्चरर ने सोनेट को दिसंबर 2023 में सबके सामने उजागर किया था और ₹25000 लेकर बुकिंग भी शुरू कर रखी है।

2024 kia sonet माइलेज लिस्ट 

VariantsMileage
1.2-litre petrol NA 5-speed MT18.83 kmpl
1-litre turbo petrol 6-speed iMT18.7 kmpl
1-litre turbo petrol 7-speed DCT19.2 kmpl
1.5-litre diesel 6-speed iMT22.3 kmpl
1.5-litre diesel 6-speed AT18.6 kmpl
1.5-litre diesel 6-speed MTwaiting

2024 किया सोनेट फेस लिफ्ट को 6 पावर ट्रेन और ट्रांसमिशन कांबिनेशन के साथ ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से लांच किया जाएगा और जैसा कि ग्राहकों की डिमांड थी कि डीजल मैन्युअल वेरिएंट को फिर से भारत में लाया जाए तो वह भी भारत में लाया जाएगा मगर उसकी हाल फिलहाल माइलेज को लेकर कोई भी खुलासा नहीं है।

अभी एंट्री लेवल 1.02 लीटर नेचरली एस्पिरेट्स पेट्रोल इंजन 18.18 का माइलेज, वही दो 1 लीटर पेट्रोल टर्बो इंजन 6 स्पीड आईएमटी और 7 स्पीड डीसीडी ऑटोमेटिक में 18.7 और 19.02 माइलेज मिलेगी सबसे ज्यादा एफिशिएंट वेरिएंट है डीजल 6 स्पीड आईएमटी जिसमें की 22.3 की माइलेज मिलती है जबकि 6 स्पीड ऑटोमेटिक टॉर्क कनवर्टर 18.16 की माइलेज देगा।

2024 kia sonet specifications

SpecificationValue
Launch DateJanuary 16, 2024
Expected Price RangeRs. 8.00 – 15.00 Lakh
Number of Variants19
Transmission OptionsManual, Automatic, Clutchless Manual (IMT)
VariantsHTE, HTK, HTK+, HTX, HTX+, GTX+, X-Line
Length4,120 mm
Width1,800 mm
Height1,642 mm
Wheelbase2,500 mm
Ground Clearance205 mm
Boot Space392 L
Fuel TypePetrol, Diesel
Engine Displacement998 cc (Petrol), 1,493 cc (Diesel)
Power82 bhp @ 6,300 rpm (Petrol), 114 bhp @ 4,000 rpm (Diesel)
Torque115 Nm @ 4,200 rpm (Petrol), 250 Nm @ 1,500-2,750 rpm (Diesel)
Mileage18.6 kmpl – 22.3 kmpl
Seating Capacity5
Tyre Size195/65 R15 (Base), 215/60 R16 (Top)
Safety FeaturesDual Airbags, ABS with EBD, Rear Parking Sensors, ISOFIX Child Seat Anchors, Speed Alert System, Rear Defogger, Rear Wiper and Washer, Hill Start Assist Control, Electronic Stability Control, Brake Assist, Traction Control, Vehicle Stability Management, Front Parking Sensors, 360-degree Camera, Tyre Pressure Monitoring System, Level 1 ADAS Suite

2024 kia sonet फेसलिफ्ट फीचर्स

किया सोनेट फेस लिफ्ट को बहुत से नए फीचर और कुछ हल्के-फुल्के डिजाइन बदलाव के साथ लांच किया जाएगा सबसे बड़ा अपडेट जो कि इस गाड़ी में आने वाला है वह लेवल वन ADAS शूट जो की 10 ऑटोनॉमस फीचर्स जैसे फॉरवर्ड कोलाइजनअवॉइडेंस एसिस्ट, प्लेन फॉलो एसिस्ट, अवॉइडेंस एसिस्ट, लेन डिपार्चर वार्निंग के साथ आएगा।

2024 किया सोनेट फेस लिफ्ट में 4 वे इलेक्ट्रिक पावर ड्राइवर सीट, 10.5 इंच की स्क्रीन, एक 360 डिग्री कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, फ्रंट वेंटीलेटर सीट जैसे फीचर्स भी दिए जाएंगे।

सेफ्टी का ध्यान रखते हुए इस कॉन्पैक्ट एसयूवी में फीचर्स जैसे कि रियर पार्किंग सेंसर, हाई लाइन टायर प्रेशर मॉनिटर, फ्रंट डिस्क, ब्रेक ऑटो डोर अनलॉक, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, 3 पॉइंट सीट बेल्ट, साइड कर्टन एयर बैग, फ्रंट साइड सीट एयर बैग, फ्रंट ड्यूल एयर बैग, व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट, हिल स्टार्ट एसिस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ब्रेक फोर्स एसिस्ट सिस्टम, इमरजेंसी स्टॉप सिगनल जैसे काफी फीचर्स मिलते हैं।

2024 kia sonet facelift डाइमेंशन ओर कलर 

किया कि इस नई कॉन्पैक्ट एसयूवी की हाइट 1643 मिलीमीटर, लंबाई 3995 मिलीमीटर, चौड़ाई 1790 मिलीमीटर, व्हीलबेस 2500 मिलीमीटर और एक 385 लीटर का बूट स्पेस दिया जाएगा।

भारत में किया सोनेट फेसलिफ्ट 2024 को 7 एक्सटीरियर कलर विकल्प- क्लियर व्हाइट, स्पार्कलिंग सिल्वर, ग्रेविटी ग्रे और इंटेंस रेड, ऑरोरा ब्लैक पर्ल, इंपीरियल ब्लू, पीटर ऑलिव में ऑफर किया जाएगा मगर इंटीरियर में सिर्फ इसे एक ऑल ब्लैक कलर मिलेगा।

2024 kia sonet इंजन विकल्प ओर पॉवर 

2024 किया सोनेट फेस लिफ्ट में तीन इंजन वेरिएंट 1.5 लीटर नेचरली एस्पायरेटेड पेट्रोल, 1 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन आता है जिनकी पावर, टॉर्क को ट्रांसमिशन नीचे लिस्ट में आपको देखने को मिलेंगे।

Engine1.2-litre NA Petrol1-litre Turbo Petrol1.5-litre Diesel
Power82bhp118bhp114bhp
Torque115Nm172Nm250Nm
Transmission5MT6iMT/7DCT6MT/6iMT/6AT

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top