3994cc वाली McLaren 750s सुपरकार भारत में होगी लॉन्च, फाइटर प्लेन से भी तेज रफ़्तार 

मैक्लॉरेन इंडिया ने मैक्लॉरेन 750s सुपर कार को भारत में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है यह नई सुपर कार मैक्लॉरेन की अब तक की सबसे पावरफुल सीरीज प्रोडक्शन गाड़ी होगी जिसमें की ट्विन टर्बो v8 इंजन मिलेगा।

McLaren 750s भारत में कीमत ओर लॉन्च तारीख 

मैक्लॉरेन इंडिया ने 750 है इसको भारत में 12 जनवरी 2024 को लॉन्च करने का अध्याय किया है मैक्लॉरेन 750 एस को ग्लोबल पिछले साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था और यह गाड़ी अब जल्द ही भारत में भी लॉन्च होगी।

Cardekho के मुताबिक इस गाड़ी की अनुमानित कीमत 4.75 करोड रुपए एक्स शोरूम होने वाली है।

McLaren 750s स्पेसिफिकेशन 

SpecificationValue
EngineV8 90° 4.0L Technology Twin Electrically-Actuated Twin Scroll Turbochargers, Dry Sump
Max power750 PS (740 bhp)
Max torque800 Nm (590 lbft)
Transmission7-Speed with Short Final Drive + Reverse Seamless Shift Gearbox (SSG)
Top speed332 km/h (206 MPH)
0-100 km/h (0-62 MPH)2.8s
0-200 km/h (0-124 MPH)7.2s
1/4 Mile (0-400m)10.1s
Fuel tank capacity72 litres (15.8 UK gallons / 19 USA gallons)
Dry Lightest1,277 kgs (2,815 lbs) DIN Kerb Weight
Luggage capacity150 litres (front), 210 litres (rear)

McLaren 750s इंजन ओर परफॉर्मेस 

मैक्लॉरेन 750s में एक 4 लीटर ट्विन टर्बो v8 इंजन आता है जो की 440 बीएचपी की पावर और 800 nmतक का टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है साथ में यह मैक्लॉरेन की अब तक की सबसे लाइटेस्ट सीरीज प्रोडक्शन गाड़ी है इस गाड़ी में 30 किलो वजन तक काम करके इसका सूखा वजन 1277 किलो रखा है।

मैक्लारेन के द्वारा बनाई गई यह 750 एस सुपर कार्य 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार 2.8 सेकंड में जबकि 0 से 200 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार 7.2 सेकंड में तथा उसके बाद 300 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पहुंचने में इसे मात्र 4.4 सेकंड का समय लगता है इसकी टॉप स्पीड 331 किलोमीटर प्रति घंटा है।

McLaren 750s नई स्टाइल

मैक्लॉरेन 750 को मैक्लॉरेन की पुरानी गाड़ियों से बिल्कुल अलग बनाया गया है जिसे कि आप तीखे एलइडी हेडलैंप और रिवाइज्ड फ्रंट बंपर जो की लार्जर एयर इंटक के साथ आता है को देखकर आसानी से पहचान सकते हैं गाड़ी के केबिन में भी आपको अपग्रेड फीचर जैसे कि वायरलेस चार्जिंग, एप्पल कार प्ले एंड्राइड ऑटो कनेक्टिविटी, लेदर अफोलेस्टी और विल्किंस म्यूजिक सिस्टम साथ ही मैक्लेरण कंट्रोल लांचर सिस्टम ताकि आप और अधिक कस्टमाइजेबल सेटिंग्स कर सके। 

750s का बॉडी स्ट्रक्चर कार्बन फाइबर मोनोकेस सेकंड से बनाया गया है, तथा इसके अगले ब्रेक कार्बन सिरामिक ब्रेक है जो की 6 पिस्टन फोर्सड मोनोब्लॉक अल्युमिनियम कैलीपर के साथ आते हैं तथा पीछे की तरफ 4 पिस्टन फोर्ज्ड अल्युमिनियम कैलीपर ब्रेक दिए गए हैं।

McLaren 750s का भारत में मुकाबला 

फेरारी की तरफ से आने वाली मैक्लॉरेन 750s का मुकाबला भारत में फरारी 296 GTB प्लगइन हाइब्रिड और लैंबॉर्गिनी हुराकन के साथ होने वाला है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top