Bike की कीमत में खरीदे इलेक्ट्रिक कार, फीचर्स और दाम सुनकर रह जाओगे दंग 

सर रतन टाटा जी शुरू से ही भारत में एक ऐसी सस्ती फैमिली कर लाना चाह रहे थे जो की छोटी फैमिली के लिए हो और सबसे ज्यादा अफॉर्डेबल हो, मगर अब उनका यह सपना या पूरा इलेक्ट्रिक पूरा करने जा रहा है।

याकुजा करिश्मा Ev मैन्युफैक्चरर

याकूजा करिश्मा इलेक्ट्रिक कार को हरियाणा की एक इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी याकुजा इलेक्ट्रिक ने बनाया है यह इलेक्ट्रिक कार पूरे भारतवर्ष की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है।

यह इलेक्ट्रिक कर या कुजनी छोटी फैमिली को ध्यान में रखते हुए बनाया है।

हालांकि इस कर की डिलीवरी अभी तक शुरू नहीं की गई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दे याकूजा कंपनी इलेक्ट्रिक वाहनों के मामले में कोई नई कंपनी नहीं है इसकी इलेक्ट्रिक स्कूटर भी भारत में बहुत लोगों द्वारा पसंद किया जा रहे हैं।

याकुजा करिश्मा Ev डिजाइन

जैसा कि आप तस्वीर में देख पा रहे हैं यह एक छोटी सी क्यूट सी फैमिली कार है जिसमें कंपनी ने इस आकर्षक डिजाइन और लुक दिया है।

याकुजा करिश्मा Ev डिजाइन

यह कार देखने में रतन टाटा जी के द्वारा लांच की गई टाटा नैनो से भी छोटी लगती है और आप इसे किसी भी छोटी सी छोटी जगह पर पार्क आसानी से कर सकते हैं, इसमें तीन लोग काफी आराम से बैठ सकते हैं।

करिश्मा कार की कीमत

यह कार छोटी सुंदर और आकर्षक होने के साथ ही इतनी ज्यादा अफॉर्डेबल और सस्ती है कि इसे हर कोई गरीब व्यक्ति भी आसानी से खरीद सकता है इस कर की भारत में एक्स शोरूम कीमत 1.70 लख रुपए रखी गई है।

इस मिनी इलेक्ट्रिक कार की कीमत कितनी ज्यादा कम है कि इतने पैसों में आपको सिर्फ मार्केट में एक अच्छी मोटरसाइकिल ही मिलती है और अब आप उसी कीमत में अपने लिए एक 3 सीटर मिनी इलेक्ट्रिक कार खरीद सकते हैं।

याकुजा करिश्मा Ev के फीचर्स 

सस्ती और आकर्षक होने के साथ ही इसमें बहुत सारे ऐसे फीचर्स हैं जो कि आपको टॉप लेवल गाड़ियों में मिलते हैं यह एक 3 सीटर इलेक्ट्रिक कर है।

इसमें आपको एलइडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हैंडल लैंप, एलइडी फोग लैंप, ब्रेड ग्रिल, क्रोम डोर हैंडल, कनेक्ट एलइडी टैल लैंप, पावर विंडो, बॉटल होल्डर, सनरूफ, push स्टार्ट/स्टॉप बटन, स्पीकर्स, ब्लोअर, इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे काफी फीचर्स दिए गए हैं।

Read Also This:

याकुजा करिश्मा Ev की बैटरी और रेंज 

याकुजा करिश्मा कार में आपको 60v45ah की कैपेसिटी वाला बैटरी पैक मिलता है जो की एक टाइप टू चार्ज की सहायता से जीरो से 100% प्रतिशत 6 से 7 घंटे में फुल चार्ज होती है।

इस कार को एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप 50 से 60 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top