Simple Dot One भारत में हुआ लॉन्च- कीमत ₹1.4 लाख, फिचर्स में Ola को चटाई धूल 

सिंपल एनर्जी ने अपना दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंपल डॉट वन भारत में लॉन्च कर दिया है जिसकी प्री बुकिंग 27 जनवरी से सभी कस्टमर के लिए ओपन हो जाएगी और आप इसे मात्र 1947 रुपए देकर प्री बुक करवा सकते हैं और डिलीवरी सबसे पहले बेंगलुरु में स्टार्ट की जाएगी।

कीमत की बात करें तो सिंपल डॉट वन को बेंगलुरु एक्स शोरूम कीमत ₹1,39,999 में लॉन्च किया गया है।

Simple dot One design

सिंपल डॉट वन की डिजाइन काफी फ्यूचरिस्टिक रखी गई है और यह डिजाइन काफी सिल्क है, जैसा कि आप इसमें देख पा रहे हैं शादी की कंपनी ने इसमें 12 इंच के ट्यूबलेस एलॉय व्हील भी ऐड कीए है।

Simple dote one battery and range

कंपनी का कहना यह है कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरी तरह से भारत में बनाया गया है जिसमे की पहले वाले सिंपल वन की तुलना में एक छोटा बैट्री पैक इस्तेमाल किया गया है।

रेंज की बात करें तो IDC ने 160 किलोमीटर की रेंज होने का दावा किया है इसमें एक 3.7 किलोवाट आर का बैट्री पैक उपयोग में लिया गया है जो की 750 वाट चार्जर के साथ आता है।

कंपनी के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की मोटर 8.5 किलो वाट का अधिकतम पावर आउटपुट और 72 nm का टॉर्क उत्पन्न कर सकती है जिसकी सहायता से ही है स्कूटर 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 2.57 सेकंड में हासिल कर सकता है।

सिंपल डॉट वन मैं आपको 105 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड मिलती है।

Read Also:

  1. Bike की कीमत में खरीदे इलेक्ट्रिक कार, फीचर्स और दाम सुनकर रह जाओगे दंग
  2. Honda Activa इलैक्ट्रिक स्कूटी की लॉन्च तारिक हुई fix, Ola के बुरे दिन होंगे शुरू

Simple energy dot one features

फीचर्स में यह स्कूटर पूरी तरह से लोडेड है इस स्कूटर में कांबी ब्रेकिंग सिस्टम और टच स्क्रीन इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है।

क्योंकि कनेक्ट एप्लीकेशन जैसे कि एंड्राइड ऑटो प्ले और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है स्टोरेज की बात करें तो इसमें एक 35 लीटर का अंदर सेट स्टोरेज है।

 साथ ही स्कूटर में फ्रंट में टेलीस्कोप ससपेंशन और रियर में मोनोशॉक सिस्टम दिया गया है ब्रेक के लिए रियर और फ्रंट दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी गई है।

Simple Dot one colors

simple dot one colors

सिंपल डॉट वन इलेक्ट्रिक स्कूटर को छह रंग विकल्पों में भारत में लॉन्च किया गया है जो नीचे दिए गए हैं।

नम्मा रेडब्रेजेन ब्लैक
ग्रेस व्हाइटलाइटएक्स
ब्रेजेनएक्स  एज्योर ब्लू
Simple energy dot one colors

Simple energy dot one rivals

बाजार में सिंपल एनर्जी के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का सामना ओला के S1 Air से होगा जिसकी क्लेम्ड रेंज 151 किलोमीटर है और वह स्कूटर 3.3 सेकंड में जीरो से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड हासिल कर लेता है ओला S1 Air की मोटर 6 किलोवाट की पिक पावर जेनरेट करती है तथा इसकी टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top