ATHER 450 Apex, 6 जनवरी को होगा लॉन्च, स्पीड और फिचर्स का बादशाह

ATHER 450 Apex कंपनी की तरफ से आने वाला तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है पहले कंपनी ने अपने तो इलेक्ट्रिक स्कूटर ATHER 450x और Ather 450s मार्केट में उतार रखे हैं, रिपोर्ट्स के अनुसार इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को 6 जनवरी 2024 में लॉन्च किया जाएगा और डिलीवरी मार्च में शुरू होगी।

ATHER 450 Apex booking and price

कीमत की बात करें तो यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक प्रीमियम सेगमेंट वाला स्कूटर होने वाला है इसकी कीमत का अंदाजा 1.6 लाख से लेकर 1.8 लाख तक होने का लगाया जा रहा है मगर आप इसे अभी भी फ्री पुकार करवा सकते हैं।

और कंपनी ने इसके लिए ₹2500 का टोकन अमाउंट लेकर इसे pre बुक करना शुरू भी कर दिया है।

ATHER 450 Apex परफॉर्मेंस

चेन्नई इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक नया मोड़ Wrap प्लस जोड़ा गया है, यह कंपनी के द्वारा का सबसे फास्टेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है अभी आने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में सिर्फ तीन मोड eco, ride, sport और Wrap मोड अवेलेबल है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.7 किलो वाट hour का बैटरी बैकअप उपयोग में किया जाएगा जो इस समय में 450x में काम में लिया जाता है, मगर इसमें एक और अधिक दमदार मोटर होने की आशंका बताई जा रही है जो की 450x में आने वाली 6.4 किलो वाट वाली मोटर से अधिक पावर उत्पन्न करेगी।

Read Also:

इसके दोनों छोटू भाइयों में अभी 110 किलोमीटर प्रति घंटा और 90 किलो मीटर प्रति घंटा गिरफ्तार मिलती है मगर इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में इससे अधिकतम रफ्तार देखने को मिलेगी।

ATHER 450 Apex battery और रेंज

क्योंकि इस अधिक परफॉर्मेंस वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में स्पीड और बेहतरीन परफॉर्मेंस देखने से इसकी रेंज भी प्रभावित हो सकती है इससे नीचे वाले दोनों वेरिएंट में अभी 150 किलोमीटर की रेंज मिलती है।

ATHER 450 Apex features

Ather 450x gen 3 features

ATHER 450 Apex मैं ather 450 के सभी फिचर्स होगी जिसमें एडवांस रेगेन, क्रूज कंट्रोल ,करोल कंट्रोल साथ इसमें पुराने फीचर जैसे की OTA अपडेट्स, इदर कनेक्ट सर्विसेज और एक सिंगल डिस्क सेटअप दोनों तरफ भी मिलेंगे।

Other ATHER Scooter 

ATHER कंपनी की तरफ से अभी भारतीय मार्केट में दो इलेक्ट्रिक स्कूटर 450x जो कि दो बैटरी बैक वेरिएंट में आता है और इसकी कीमत 1.45 लाख रुपये (एक शोरूम बेंगलुरु), दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर 450s जिसकी एक्स शोरूम प्राइस ₹1,30,000 रुपए है।

ऑटोमोबाइल से जुड़ी जानकारी और नए अपडेट्स अपने व्हाट्सएप पर रिसीव करने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को अभी सब्सक्राइब करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top