3 दिन बाकी, ले जाए घर 150km की रेंज वाला ather इलेक्ट्रीक स्कूटर सिर्फ ₹2,739 में

इस नई साल पर आप भी ले सकते हैं अपनी पसंद का इलेक्ट्रिक स्कूटर सिर्फ ₹2739 महीने की किस्त पर वह भी 150 किलोमीटर की रेंज के साथ।

Ather electric scooter EMI and New year Offers

एथेर एनर्जी जो की एक बेंगलुरु की इलेक्ट्रिक स्टार्टअप कंपनी है अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 24000 रुपए के डिस्काउंट दे रही है इसके अलावा आपको ₹6000 तक का केस डिस्काउंट भी मिलेगा।

वैसे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की एक्स शोरूम प्राइस 1.26लाख रुपए से शुरू होती है और यह शहर-शहर भिन्न भी हो सकती है।

इसके ऊपर में एक और कंप्लीमेंट्री चीज जो की कंपनी ने ऐड की है वह यह है कि इसमें आपको ₹7000 का 5 साल या 60000 km का वारंटी कवरेज दिया जा रहा है और यह ऑफर सिर्फ 31 दिसंबर 2023 तक ही valid होगा।

इसके साथ ही एथेर एनर्जी आपको जीरो डाउन पेमेंट पर लोन उपलब्ध करवा रही है जिसकी महीने की किस्त मात्र 2739 रुपए आता है। और किस्तों के लिए 12 महीने से लेकर 60 महीने की विकल्प उपलब्ध है।

Ather electric scooter वेरिएंट्स

फिलहाल अथेरे एनर्जी के पास इलेक्ट्रिक स्कूटर के सिर्फ दो वेरिएंट 450S और 450X उपलब्ध है।

Ather electric scooter Range and Battery

दर 450 एक को 16400 वाट की मोटर से पावर मिलती है और इसमें एक लिथियम आयन बैटरी उपयोग में ली गई है जो कि 8.3 घंटे में पूरी चार्ज हो जाती है और इसमें कंपनी 150 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है।

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर दो बैट्री पैक ऑप्शंस 3.7 और 2.9 किलो वाट आर के साथ उपलब्ध है।

Available Colors

फिलहाल एथेर एनर्जी का इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है जो कि नीचे दिए गए हैं:

Cosmic BlackStill White
True Red,Lunar Grey
Salt GreenSpace Grey

Ather electric scooter Features

इधर 450x एक 7 इंच की टच स्क्रीन डिस्प्ले के साथ आता है जिसे की ip65 की ड्युरेबिलिटी रेटिंग भी प्राप्त है।

साथ ही इसमें क्वाड कोर स्नैपड्रेगन का प्रोसेसर आता है जिसमें 2gb रैम और 16GB स्टोरेज दिया जा रहा है।

ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो यह एक एंड्रॉयड ओपन सोर्स ऑपरेटिंग सिस्टम पर कार्य करता है।

इधर 450x में आपको पांच अलग-अलग प्रकार के राइडिंग मोड्स: Eco, SmartEco, Ride, Sport and Wrap मिलते हैं। जिससे की आप हर प्रकार की स्थिति में एक अच्छी रेंज पा सकते हैं।

इन सभी उपयोगी फीचर्स के अलावा भी इसमें अन्य कुछ बेहतरीन फीचर जैसे की ट्रिप प्लानर, गाइड मी होम लाइट, डॉक्यूमेंट स्टोरेज, ऑटो इंडिकेटर टर्न ऑफ, OTA अपडेट्स और हिल होल्ड जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

Also Read This:

Ather Rivals 

वर्तमान समय भारत में 450x के सबसे बड़े प्रतिद्वंदी TVS iqube, Simple one और Ola S1 pro है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top