Triumph Daytona 660 हुई लॉन्च, हाथी जेसी ताकतवर ओर चिता से भी तेज, इतनी है कीमत

ब्रिटिश बाइक निर्माता ने अपनी तीसरी 660 सीसी की Daytona 660 को पूरी दुनिया के सामने उजागर कर दिया है इसमें एक तीन सिलेंडर इंजन और तीन कलर विकल्प मौजूद होंगे।

Triumph Daytona 660 इंजन, माइलेज ओर परफोर्मेंस 

Triumph Daytona 660 मैं एक तीन सिलेंडर लिक्विड कूल्ड 12 वाल्व का इंजन प्रयोग किया गया है जो की 11250 आरपीएम पर 70 किलो वाट की अधिकतम पावर और 8250 आरपीएम पर 69 न्यूटन मीटर का टॉर्क उत्पन्न करता है।

TypeLiquid cooled, inline 3-cylinder,12 valve, DOHC, 240° Firing order
Capacity660 cc
Bore74.04 mm
Stroke51.1 mm
Compression12.05
Max Power EC70 kW (95PS) at 11,250 rpm
Max Torque EC69 Nm @ 8,250 rpm
SystemMultipoint sequential electronic fuel injection with electronic throttle control
ExhaustStainless steel 3 into 1 header system with low single sided stainless steel silencer
Final DriveX-ring chain
ClutchWet, multi-plate, slip and assist
Gearbox6-speed
Triumph Daytona 660 इंजन, माइलेज ओर परफोर्मेंस 

Triumph Daytona 660 का चेसिस 

Triumph Daytona 660 मैं आपको स्प्लिट एलईडी हेडलाइट ट्रांसपेरेंट वाइजर के साथ मिलती है मगर इस गाड़ी का लुक बहुत ही ज्यादा एग्रेसिव है और इस स्पोर्ट्स बाइक की साइड प्रोफाइल होंडा सीबीआर से भी मेल खाती है।

इस triumph बाइक का वेट वजन 201 किलो है और इसमें 14 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी वाला टैंक दिया गया है।

FrameTubular steel perimeter frame
SwingarmTwin-sided, fabricated steel
Front WheelCast aluminium alloy 5 spoke, 17 x 3.5 in
Rear WheelCast aluminium alloy 5 spoke, 17 x 5.5 in
Front Tyre120/70 ZR 17
Rear Tyre180/55 ZR 17
Front SuspensionShowa 41mm upside down Separate Function Forks – Big Piston (SFF-BP), 110mm Wheel travel
Rear SuspensionShowa monoshock RSU, with preload adjustment, 130mm Wheel travel
Front BrakesTwin 310mm floating discs, 4 piston radial callipers, ABS
Rear BrakesSingle 220mm fixed disc, single piston sliding calliper, ABS
Triumph Daytona 660 का चेसिस 

Triumph Daytona 660 फीचर्स 

दमदार और तेज स्पीड होने के साथ यह गाड़ी तीन राइडिंग मोड सपोर्ट, रोड और रैन के साथ आती है इसमें अन्य सुरक्षा फीचर जैसे कि ट्रैक्शन कंट्रोल और एबीएस भी शामिल है साथ ही कंपनी ने इसमें फूल एलईडी इल्यूमिनेशन साथ ही एक टीएफटी स्क्रीन जो की स्मार्टफोन कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है, दिया गया है।

इस बाइक में 17 इंच के एलॉय व्हील दिए हैं जो की आगे दो 310 मिली मीटर फ्रंट डिस्क और पीछे सिंगल 220 मिलीमीटर रियर डिस्क ब्रेक मिलता है।

Triumph Daytona 660 की भारत में कीमत ओर कॉम्पिटिशन 

Triumph Daytona 660 को कंपनी ने दुनिया भर के लिए उजागर कर दिया है और इसका ऑफिशल लॉन्च भी जल्दी ही होने वाला है तभी इसकी कीमत का भी पता चलेगा मगर इसकी कीमत लगभग 9 लाख रुपए से 9.25 लाख रुपए ex शोरूम होने की संभावना है भारत में इसका मुकाबला की निंजा 650 और होंडा CBR 650R के साथ होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top