Sony-honda इलेक्ट्रिक कार जल्द ही आपको सड़को पर दौड़ती आएगी नजर

सोनी होंडा की साझेदारी जल्दी ही मार्केट में उनकी Afeela इलेक्ट्रिक सिडान को उतारने जा रही है सोनी और होंडा मोबिलिटी की इस साझेदारी के साथ यह कटिंग आगे इलेक्ट्रिक सेडान 2024 में सड़कों पर उतरेगी।

हाल ही में घटित CES 2024 पर दुनिया को एक बार फिर अफीला के अपडेटेड प्रोटोटाइप की झलक सबको देखने को मिली है और यह इस बात का संकेत है कि इस गाड़ी का काम बड़े जोरों शोरों से चल रहा है।

इस नए प्रोटोटाइप को देखकर ऐसा लगता है कि यह गाड़ी भविष्य से आई है और यह एक भविष्य की बेहतरीन झलक लोगों को दिखाती है।

यह नई Afeela इलेक्ट्रिक सेडान प्रोटोटाइप का डिजाइन के बदलाव को आप बिल्कुल भी मिस नहीं करना चाहेंगे इसके फ्रंट बंपर को एक नया सीकर लोक दिया गया है जो की एक प्रॉमिनेंट नोज के साथ और डिजिटल डिसप्ले के साथ में दिखाई पड़ता है।

यह हाईटेक फीचर कटिंग एज हेडलैंप के बीच में लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए काफी अच्छा होगा और गाड़ी के साइड मिरर्स को भी बड़ी बारीकी से री डिजाइन किया गया है।

अफीला का सिर्फ एक्सटीरियर ही नहीं बदल गया है बल्कि इसकी डाइमेंशन को भी बढ़ाया गया है इस गाड़ी को अब पहले से 20 मिलीमीटर लंबा 4915 मिलीमीटर कर दिया गया है मगर विड्थ, हाइट और व्हीलबेस पहले जैसा ही है।.

केबिन के अंदर यह अपने पूर्वजों के एसेंस को बरकरार रखती है मगर इसमें एक नया सेंटर कंसल जो की डबल वायरलेस स्मार्टफोन चार्ज के साथ आता है नया ऐड किया गया है इसके अलावा छोटे-छोटे अपग्रेड जैसे रिवाइज्ड स्टीयरिंग व्हील एक अपडेटेड रियर व्यू एनहांस जो कि ड्राइवर की अनुभव को सुधरता है।

गाड़ी के सिर्फ इंटीरियर और एक्सटीरियर को ही नहीं बदल गया है बल्कि इस इवेंट पर सोनी होंडा मोबिलिटी के सीईओ ने इसके अंदर सॉफ्टवेयर अपडेट को सबके सामने उजागर किया है और कहा है कि अब इलेक्ट्रिक गाड़ी को चलाना एक ps5 कंट्रोलर से भी आसान होगा।

इस इवेंट पर यह दिखाया गया है कि भविष्य में ऑटोमेटिक मार्केट में गाड़ियां और एंटरटेनमेंट एक दूसरे के साथ काफी अच्छी तरह से मेल खाने वाले हैं इसके बॉडी के नीचे में दो इलेक्ट्रिक मोटर है जो कि इस गाड़ी को ऑल व्हील ड्राइव परफॉर्मेंस के लिए तैयार करती है और प्रत्येक मोटर 241 bhp की पावर और दोनों मिलाकर टोटल 482 bhp की पावर उत्पन्न करती है।

अफीला इलेक्ट्रिक सिडान को 91 किलोवाट हौर की लिथियम आयन बैट्री पैक से ऊर्जा मिलती है जो की 150 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर और 11 किलोवाट लेवल टू चार्जिंग कैपेसिटी के साथ इस गाड़ी को पावरफुल होने के साथ एफिशिएंट भी बनता है।

इस नए प्रोटोटाइप अफिला इलेक्ट्रिक सिडान को देखकर यह काफी हद तक क्लियर हो गया है कि सोनी होंडा मोबिलिटी भविष्य में जल्दी गेम चेंजिंग इलेक्ट्रिक वाहन सड़कों पर उतरेगी जो की टेक्नोलॉजी के चाहने वालों और गाड़ियों के शौकीन लोगों को बहुत पसंद आएगी।

हैलो दोस्तो, मेरा नाम विशाल यादव है ओर में इस ऑटोमोबाइल ब्लॉग पर कार, बाइक और इलेक्ट्रिक वाहनों से जूडी ट्रेंडिंग जानकरी आपके साथ बहुत ही आसान भाषा में शेयर करता हूं। आप लोग इसी तरह अपना समर्थन बनाये रखें, धन्यवाद 💝।

Leave a Comment