भारत के लोगों की पहली पसंद मारुति सुजुकी जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी भारत में उतर कर टाटा से पंगा लेने के लिए तैयार है।
Table of Contents
मारुति सुजुकी eVX इलेक्ट्रिक SUV का भारत में लॉन्च
मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी eVX को गुजरात के मारुति सुजुकी प्लांट से इस साल के अंत में बाहर निकल जाएगा और मारुति सुजुकी के प्रेसिडेंट का कहना है कि मारुति सुजुकी की यह पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी इंडिया के गुजरात प्लांट में बनाई जाएगी और यह गाड़ी सिर्फ भारतीय मार्केट में ही नहीं बल्कि भारत के बाहर जापान और यूरोपियन देशों में भी निर्यात की जाएगी।
मारुति सुजुकी eVX की डिज़ाइन
मारुति सुजुकी की यह पहली इलेक्ट्रिक गाड़ी एक कंपैक्ट एसयूवी होगी जिसकी साइज मारुति की ग्रैंड विटारा जितनी होगी यह गाड़ी दिखने में काफी फ्यूचरिस्टिक लगती है और इसके फ्रंट में एक क्लोज्ड आफ ग्रील, रॉबस्ट बंपर, एलईडी हेडलाइट, डे टाइम रनिंग लाइट्स जैसी फीचर्स ऐड कीए गए है।
इस इलेक्ट्रिक गाड़ी की साइड प्रोफाइल काफी बेहतरीन है जिसमें की इंटीग्रेटेड डोर हैंडल्स दिए गए हैं और पीछे की तरफ एक कनेक्ट टेल लैंप जो की एक तीन पार्ट एंबलम के साथ है।
मारुति सुजुकी eVX का इंटिरियर
मारुति सुजुकी eVX एसयूवी में केबिन के अंदर एक आकर्षक डिजाइन है जो की एक ड्यूल इंटीग्रेटेड डिस्प्ले सिस्टम के साथ आती है जिसमें की ड्राइवर इंर्पोटेंटमेंट और इनफॉरमेशन दोनों दर्शाइ जाएगी यह डिजाइन काफी हद तक मर्सिडीज़ की गाड़ियों में आने वाली डिजाइन से मिलती-जुलती है साथ ही इसमें डैशबोर्ड पर खड़े ac वेंट दिए गए हैं और केंद्र में सेंट्रल कंसोल काफी एक सरल और आसान डिजाइन के साथ दिया गया है जो की टच कंट्रोल के साथ में आता है।
मारुति सुजुकी eVX के फिचर्स
गाड़ी के केबिन में दो स्पोक स्टीयरिंग व्हील काफी फ्यूचरिस्टिक लुक देता है साथ ही सेंट्रल कंसल में एक घूमने वाली नॉब है जो की ड्राइव सिलेक्ट का काम करेगी।
और इससे अधिक जानकारी फीचर्स के मामले में अभी तक उजागर नहीं करी है।
मगर ऑटो एक्सपो 2023 में इस कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक गाड़ी में डुअल मोटर थी जो कि इस ऑल व्हील ड्राइव की क्षमता देती है और इसमें एक 60 किलो वाट का बैट्री पैक उसे में लिया गया था जो 550 किलोमीटर की क्लाइमेट रेंज दे सकता है और यह उम्मीदें की जा रही है कि इस गाड़ी को सिंगल मोटर के साथ भारत में फ्रंट व्हील ड्राइव विकल्प के साथ भी ऑफर किया जाएगा।
मारुति सुजुकी eVX कि कीमत ओर मुक़ाबला
मारुति सुजुकी के प्रेसिडेंट का कहना है कि क्योंकि इस गाड़ी को भारत में ही मैन्युफैक्चर किया जाएगा इसलिए इसकी कीमत काफी कॉम्पिटेटिव रखी जाएगी एक्सपर्ट्स का मानना यह है कि इस गाड़ी की भारत में कीमत एक्स शोरूम 20 लाख रुपए से कम ही होगी।
इस गाड़ी का भारत में मुकाबला टाटा की Nexon, punch इलेक्ट्रिक गाड़ी और एमजी MG ZS EV साथ में टाटा की आने वाली टाटा curvv EV से भी होगा।