Ather 450s हुआ पूरे ₹20,000 सस्ता!, हो रहि है OLA को पछाड़ने की तैयारी, देखे नई कीमत

Ather ने भारत के लोगों के लिए अपने स्कूटर को और ज्यादा एक्सेसिबल बनाने के लिए प्राइस को सीधा 20,000 से कम कर दिया है और कंपटीशन में उतरने की अच्छी खासी तैयारी भी कर ली है।

Ather 450s नई कीमत 

Ather एंट्री लेवल स्कूटर की कीमत ₹20,000 से काम करके मात्र ₹109,999 एक्स शोरूम हो गई है और अगर आप एडिशनल प्रो पैक के साथ जाना चाहते हैं तो आपको अतिरिक्त ₹10,000 देने होंगे जो की बहुत सारे कनेक्ट फीचर्स को अनलॉक करेगा।

इस नई कीमत के साथ अभी है Ather 450s इलेक्ट्रिक स्कूटर भारत में बजाज चेतक, टीवीएस आइक्यूब और ओला इलेक्ट्रिक को अच्छी खासी कंपटीशन देने में सक्षम हो पाएगा।

Ather 450s बैट्री ओर परफॉर्मेस 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की सिर्फ कीमत कम हुई है फीचर्स और बैट्री पैक में और मैकेनिकल चीजों में कोई भी कटौती नहीं की गई है कंपनी के द्वारा यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक 2.9 किलो वाट की बैटरी के साथ आता है जिसमें IDC क्लेम रेंज 115 किलोमीटर की और इफेक्टिव रेंज 90 किलोमीटर की एक बार फुल चार्ज करने पर आपको मिलती है।

परफॉर्मेंस के मामले में भी इलेक्ट्रिक स्कूटर बहुत ही शानदार है इसमें आपको 90 kmph की अधिकतम रफ्तार और यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 0 से 40 kmph की रफ्तार सिर्फ 3.9 सेकंड में  हासिल कर लेता है। यीशु परफॉर्मेंस की वजह इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के द्वारा जनरेट की जाने वाली 5.4 किलो वाट की ऊर्जा और 22 न्यूटन मीटर का टॉर्क है जो कि इसे यह रफ्तार हासिल करने में मदद करता है।

Ather 450s फीचर्स 

Ather 450s एक फुली फीचर लोडेड इलेक्ट्रिक स्कूटर है इसमें आपको इमरजेंसी स्टॉप सिगनल, फॉल सेफ डिटेक्शन, डुएल डिस्क ब्रेक, गाइड मी होम लाइट, गो इनकॉग्निटो, साइड स्टेप, मोनोशॉक सस्पेंशन, 22 लीटर का बूट स्पेस, ऑटो हॉलड और पार्क एसिस्ट जैसे काफी उपयोगी फीचर्स मिलते हैं।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 7 इंच की डीप व्यू डिस्प्ले मिलती है जो कि इस सेगमेंट में यह पहला स्कूटर है यह देने वाला साथ ही इसकी बैटरी 0 से 80% चार्ज होने में 6 घंटे और 36 मिनट का समय लेती है।

Ather 450s चार कलर विकल्प स्टील व्हाइट, कॉस्मिक ब्लैक, साल्ट ग्रीन और स्पेस ग्रे में ग्राहकों को ऑफर किया जाता है।

Ather 450 apex

ather 450 apex

हाल ही में एथेर एनर्जी में अपनी 10वीं एनिवर्सरी पर अपना तीसरा सेगमेंट का इलेक्ट्रिक स्कूटर ather अपेक्स लिमिटेड एडिशन को भारत में लॉन्च किया है जो की फीचर्स और परफॉर्मेंस के मामले में ather 450s काफी ज्यादा आगे है और इसकी जानकारी आप नीचे दिए गए आर्टिकल से जान सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top