Kawasaki ने लॉन्च करी अपनी निंजा ZX-6R: कीमत सिर्फ इतनी मगर घोड़े जेसी तेज

1 जनवरी 2024 को कावासाकी ने अपनी निंजा ZX-6R स्पोर्ट्स बाइक को भारत के बाजार में लॉन्च कर दिया है इस गाड़ी में आपको 636 सीसी का लिक्विड कुल्ड इनलाइन फॉर सिलेंडर इंजन के साथ बहुत से एडवांस टेक्नोलॉजी मिलती हैं तो चलिए जानते हैं इसके बारे में।

Kawasaki निंजा ZX-6R कीमत

कावासाकी की निंजा ZX-6R की शुरुआती कीमत 11.05 लाख एक्स शोरूम रखी हुई है, यह कीमत ट्रैक बाइक सेगमेंट की सबसे अच्छी कीमत है।

इस नहीं स्पोर्ट्स बाइक में डिजाइन, परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में आपको बहुत बड़े अपडेट्स देखने को मिलेंगे।  

Kawasaki निंजा ZX-6R स्टाइल
SpecificationValue
Engine typeLiquid-cooled, 4-stroke In-Line Four
Displacement636 cc
Maximum power128 hp @ 13,500 rpm
Maximum torque69 Nm @ 11,000 rpm
Transmission6-speed, return shift with quickshifter
Front suspension41 mm inverted fork (SFF-BP) with rebound and compression damping and spring preload adjustability
Rear suspensionBottom-link Uni-Trak® with gas-charged shock, stepless compression damping adjustment, stepless adjustable rebound damping, fully adjustable spring preload
Front brakeDual semi-floating 310 mm discs with dual radial-mounted, monobloc, opposed 4-piston caliper and ABS
Rear brakeSingle 220 mm petal disc with single-piston caliper and ABS
Frame typeAluminum perimeter
Seat height32.7 in
Curb weight436.6 lb (ABS), 432.2 lb (non-ABS)
Fuel capacity4.5 gal
PriceRs 11.09 lakh (ex-showroom)
Kawasaki निंजा ZX-6R Specifications

Kawasaki निंजा ZX-6R स्टाइल

निंजा ZX-6R बहुत ही ज्यादा कावासाकी की फ्लैगशिप निंजा ZX-10R से बहुत ज्यादा प्रेरित है और इसमें आपको नई एलइडी हैडलाइ,ट नहीं कॉल डिजाइन और एक नई विंडशील्ड देखने को मिलती है।

साथ ही इस बाइक को दो कलर विकल्पों में भारत में ऑफर किया जाएगा जो की मैटेलिक ग्रेफाइट ग्रे और लाइम ग्रीन है।

Kawasaki निंजा ZX-6R ब्रेक और सस्पेंशन

नई निंजा ZX-6R को पुराने मॉडल की तरह एक प्रेस्ड अल्युमिनियम पेरिमीटर फ्रेम जो की अल्युमिनियम सब फ्रेम के साथ हैं डिजाइन किया गया है और इसको पूरी तरह से ट्रैक परफॉर्मेंस और फीचर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

इस बाइक में आपको आगे की तरफ 41 मिलीमीटर के showa sff-bp सॉक्स अप फ्रंट और पीछे की तरफ यूनिट रेट मोनोशॉक मिलता है जो की फ्रीलोड, कंप्रेशन और रिबाउंड के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है।

साथ ही इस बाइक में चार पिस्टल मोनोब्लॉक कैलीपर की सहायता से ब्रेकिंग को कंट्रोल किया जाता है जिनमें आगे की तरफ 310 मिली मीटर की डिस्क और पीछे 210 मिलीमीटर की डिस लगी हुई है।

Kawasaki निंजा ZX-6R इंजन

निंजा ZX-6R मैं आपको एक पावरफुल 636 सीसी का लिक्विड कूल्ड इन लाइन का सिलेंडर इंजन मिलता है जो कि कैसेट स्टाइल 6 स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है इश पावरफुल इंजन की सहायता से यह बाइक 122 बीएचपी की अधिकतम पावर और 67 न्यूटन मीटर का टॉर्क का उत्पन्न कर पाती है।

Kawasaki निंजा ZX-6R फिचर्स 

Kawasaki निंजा ZX-6R फिचर्स 

कावासाकी निंजा ZX-6R को ऑल न्यू अपडेटेड टेक्नोलॉजी के साथ भारत में लॉन्च किया गया है जिसमें आपको एबीएस ट्रैकिंग कंट्रोल, एक शॉर्ट शिफ्ट और इंटीग्रेटेड रीडिंग मोड्स जिनमे सपोर्ट,रन और रोड मोड शामिल है।

साथ इसमें एक नई 4.6 इंच की कलर टीएफटी डिस्पले मिलती है जो की स्मार्टफोन के साथ कनेक्ट होकर फोन नोटिफिकेशन, नेविगेशन डाटा, व्हीकल लोग और काफी जनरल सेटिंग को दर्शा सकती है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top