Hero, 22 जनवरी को लॉन्च करेगा अपनी 440cc बाइक: रॉयल एनफील्ड को देगी टक्कर

2023 भारत की ऑटो इंडस्ट्री के लिए एक बहुत ही अच्छा वर्ष साबित हुआ है और अब कंपनियां 2024 में भी अपनी बहुत से साधन भारत में लॉन्च करेगी और हीरो भी अपनी एक प्रीमियम 440 cc वाली बाइक पर काम कर रहा है तो चलो इसके बारे में जानते हैं।

Hero की नई 440cc बाइक लॉन्च

रिपोर्ट्स के अनुसार पता चला है कि हीरो अपनी इस नई 440 सीसी वाली बाइक को 22 जनवरी 2024 में लॉन्च करेगा और अपनी 2024 में एक धमाकेदार अंदाज के साथ एंट्री मारेगी।

मैं आपको बताना चाहूंगा कि हीरो मोटर को अपने पिछले साल हार्ले डेविड डेविडसन की साझेदारी में मिलकर एक 440 रोड स्टार बाइक को लांच किया था जो कि ग्राहकों को बहुत पसंद आई थी, इसी की आधार पर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि यह नहीं 440 सीसी इंजन वाली बाइक भी हार्ले डेविडसन और हीरो मोटर को की साझेदारी के साथ ही भारत में लॉन्च की जाएगी।

खबरों में यह भी कहा जा रहा है कि हीरो मोटोकॉर्प जल्द ही अपनी एडवेंचर बाइक सीरीज के लिए एक नया 420 सीसी का लिक्विड कोल्ड इंजन पेश करेगी।

वर्तमान समय में हीरो के पास तीन इंजन लाइनअप मौजूद है और इन्हीं में से एक लाइन आपको जनवरी 2024 में भी लॉन्च करने जाने की पूरी आशंका है।

Harley Davidson ओर हीरो की साझेदारी

वर्ष 2023 में हीरो मोटर कॉर्प हार्ले डेविडसन के साथ साझेदारी में एक बाइक हार्ले डेविडसन x440 को बाजार में उतारा था जो कि लोगों को बहुत पसंद आई थी और उसमें भी एक 440 सीसी का ऑयल कूल्ड इंजन काम में लिया गया था।

SpecificationValue
Engine440 cc single cylinder, air-oil cooled engine
Max Power27.37 PS @ 6000 rpm
Max Torque38 Nm @ 4000 rpm
Emission TypeBS6-2.0
TransmissionManual, 6 Speed
BrakesFront Disc, Rear Disc
Fuel Capacity13.5 Liters
Top Speed130 kmph
Mileage35 kmpl (claimed)
ABSDual Channel
Harley davidson x440 specs

आपको बता दे की हार्ले डेविडसन x440 एक क्रूज बाइक है जिसकी कीमत ₹2,39,500 से शुरू होकर ₹2,79,500 तक जाती है।

केसा रहेगा इंजन ओर परफोर्मेंस 

हीरो के द्वारा 22 जनवरी 2024 को पेश की जाने वाली इस नई 440 सीसी वाली बाइक में एक एयर कूल्ड सिंगल सिलेंडर इंजन प्रदान किया जाएगा जो की 27 bhp की अधिकतम पावर और 6,000 आरपीएम पर 38 nm का अदिकतम टॉर्क पैदा कर सकती है। 

ग्राहकों को एक 6 स्पीड ट्रांसमिशन गियरबॉक्स देखने को मिलेगा इसके अलावा हीरो अपनी इस नई बाइक में 3.5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर भी दे सकती है।

निष्कर्ष 

हीरो मोटोकॉर्प के द्वारा 22 जनवरी को लॉन्च की जाने वाली इस नई 440 सीसी वाली बाइक की कीमत हार्ले डेविडसन x440 से कम होने की आशंका जताई जा रही है साथ ही लोगों की भी इस नई बाइक से बहुत उम्मीद रहेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top