लॉन्च हुई दुनिया की पहली सोडियम आयन लेस बैटरी वाली इलेक्ट्रिक कार JAC Yiwei Ev: EV’s होगी अब ओर भी सस्ती 

JAC ग्रुप कि Yiwiei एक नई EV ब्रांड जो कि चीन में स्थित है फॉक्सवैगन का इस कंपनी में एक बहुत बड़ा स्टेक है और इस नई EV ब्रांड ने हाल ही में अपनी पहली sodium-ion बैटरी पावर इलेक्ट्रिक Car को सामने उजागर किया है।

Yiwei कम्पनी के बारे में

इस नई इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ब्रांड को इसी साल स्थापित किया गया था इसमें Jac ग्रुप कि पैरेंट कम्पनी का 50% हिस्सा फॉक्सवैगन कंपनी के पास है जबकि बचा हुआ 50% हिस्सा स्टेट ओन्ड है।

फॉक्सवैगन ने 2021 में यह ग्रुप में एक बिलियन यूरो का निवेश किया था जिसके बदले फॉक्सवैगन को 50% से धारी मिली थी साथ ही इस नई इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ब्रांड में भी फॉक्सवैगन ने 75% की हिस्सेदारी ले रखी है देखा जाए तो यह एक तरीके से फॉक्सवैगन की सब्सिडियरी ब्रांड ही मानी जा सकती है।

साथ ही इस नई इलेक्ट्रिक गाड़ी को मैन्युफैक्चर करना स्टार्ट कर दिया गया है और इसकी डिलीवरी अगले महीने january 2024 से चीन में शुरू की जा सकती है।

साथ Yiwei 3,  दुनिया की सबसे पहले सोडियम आयन बैट्री वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी को फरवरी 2023 में sanghai ऑटो शो में उजागर किया गया था और तब इस कार को LFP बैटरी के साथ लांच किया था मगर अब JAC ग्रुप का दावा है कि वह इसका ही सोडियम आयन वर्जन भी मार्केट में उतारेंगे।

सोडियम आयन बैटरी के फायदे

source: JAC motors SA

हालांकि सोडियम एंड बैटरी में नॉर्मल लिथियम आयन बैटरी के मुकाबले कम एनर्जी डेंसिटी होती है मगर उनके फायदे बहुत है यह ग्रुप के मुताबिक सोडियम आयन बैटरी में आपको एक अच्छी को टेंपरेचर परफॉर्मेंस फास्टर चार्ज की स्पीड लंबा जीवन काल और समय के साथ बड़ी हुई ड्युरेबिलिटी मिलती है।

इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात जो ग्राहकों के लिए है कि सोडियम आयन  बैटरी में लिथियम आयन बैटरी के मुकाबले सस्ता रॉ मैटेरियल काम में आता है जो की पूरी इलेक्ट्रिक वाहन गाड़ियों के कीमतों को गिराने का दम रखता है।

Yiwei EV की स्पेसिफिकेशन 

FeatureDescription
BrandYiwei, a new EV brand under JAC Group, backed by Volkswagen
PlatformDI platform, with a nine-in-one powertrain and global thermal management
Battery typeSodium-ion cylindrical cells from HiNa Battery
Battery capacity25 kWh
Energy density120 Wh/kg
Range252 km
Charging speed10% to 80% in 20 minutes
Motor70 kW or 100 kW
Top speed150 km/h
PriceUnknown
DesignRetractable door handles and a 15.6-inch touch screen
Yiwei EV की स्पेसिफिकेशन 

कंपनी ने यह भी रिपोर्ट सामने पेश की है कि वह एक सिलैंडरिकल सोडियम आयन सेल HiNA बैटरी का उपयोग कर रहे हैं साथ ही वह बैटरी को कंपनी के मॉड्यूलर UE(यूनिटाइज्ड एनकैप्सूलेशन) हनीकॉन्ब स्ट्रक्चर जो की भी BYD के ब्लेड स्ट्रक्चर के समान है, के माध्यम से असेंबल कर रहे हैं और यह लेआउट बैटरी को अधिक स्टेबिलिटी और परफॉर्मेंस देने में मदद करेगा।

नई Yiwei इलेक्ट्रिक गाड़ी Sehol E10x हैचबैक का एक फ्री ब्रांडेड वर्जन लगती है जो कि इसी साल शुरुआती दौर में लॉन्च की गई थी कारन्यूजचीन के मुताबिक Sehol मॉडल में एक 252 किलोमीटर की रेंज मिलती है जो की 25  किलोवाट हौर कैपेसिटी के साथ आती है और इसमें भी एक सोडियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है।

हालांकि अभी तक इसी बात की पुष्टि जैक ग्रुप के द्वारा नहीं की गई है कि वह e10x को ही Yiwei EV के तौर पर रीब्रांड करेंगी।

Yiwei EV की डिज़ाइन 

source: JAC motors SA

इस नई इलेक्ट्रिक गाड़ी में आपको कॉन्पैक्ट हैचबैक डिजाइन देखने को मिलता है जो की रिट्रेक्टेबल डोर हैंडल्स के साथ आती है। इंटीरियर में इसमें आपको एक 15.6 इंच की टच स्क्रीन जो की Yiwei os 3 के साथ और वायरलेस चार्जिंग,स्टोरेज कंपार्टमेंट और बहुत से रिच कलर्स जैसे फीचर्स देखने को मिलता है।

InteriorExterior
15.6-inch touch screen with Yiwei 3 OSRetractable door handles
Wireless charging and storage compartmentLED headlight with 137 lamp beads
Rich colors and materialsCompact hatchback design

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top