Kawasaki eliminator 451cc VS रॉयल एनफील्ड super meteor Full comparison

हाल ही में कावासाकी ने भारत में अपनी एलिमेंटर 451 cc को लॉन्च करके रॉयल एनफील्ड super meteor के सामने एक कड़ा कंपटीशन खड़ा कर दिया है तो चले जानते हैं इन दोनों में क्या क्या अंतर है।

Kawasaki eliminator 451cc VS रॉयल एनफील्ड super meteor 650 Full comparison सारणी

BikeKawasaki Eliminator 451ccRoyal Enfield Super Meteor
Price₹5,62,000₹ 3,94,347
Fuel TypePetrolPetrol
Power46.3 bhp @ 7250 rpm 47 PS 
Displacement451 cc 648 cc 
MileageNot available23.7 kmpl (ARAI) 
Transmission6-speed manual Chain drive 
Braking SystemDual-channel ABS Dual-channel ABS 
Front SuspensionUSD forks Showa USD fork 
Rear SuspensionTwin shocks, 101mm travel, preload adjustable Preload-adjustable twin shock absorbers 
Front Brake TypeDisc Disc 
Rear Brake TypeDisc Disc 
Wheel TypeAlloyNot available
Front Wheel Size18 inches 19 inches
Rear Wheel Size16 inches 16 inches
Kawasaki eliminator 451cc VS रॉयल एनफील्ड super meteor 650 Full comparison

eliminator 451cc VS  super meteor डिजाइन और प्लेटफॉर्म

एलिमेंटरी की बात करें तो यह एक काफी नहीं बाइक है और इसमें कावासाकी की निंजा 400 का फ्रेम इस्तेमाल किया गया है जिससे कि कावासाकी को इसमें सीट हाइट और रिलैक्स्ड राइडिंग पोजीशन को मेंटेन करने में काफी आसानी मिली है साथ ही इसके चेसिस भी स्पोर्टी परफॉर्मेंस देने में सक्षम हो पाया है।

फ्रंट डिजाइन के मामले में एलिमेंटर में एक गोल हेडलाइट आती है साथ ही स्प्लिट सीट और स्क्लप्टाइड टैंक मिलता है।

वहीं दूसरी तरफ रॉयल एनफील्ड की सुपर मेटियर 650 में एक बिल्कुल नया फ्रेम स्पेसिफिकेशन बाइक के लिए डिजाइन किया गया है मेटियर में भी आपको रिलैक्स्ड राइडिंग पोजीशन, एक वाइड हेंडलबार, ड्यूल साइलेंसर और एक गोल हेडलाइट दी जाती है।

eliminator 451cc VS  super meteor 650 इंजन 

कावासाकी एलिमेंटर में 451 सीसी का लिक्विड कूल्ड पैरेलल टू इन इंजन उपयोग में लिया गया है वहीं दूसरी ओर रॉयल एनफील्ड meteor 650 में एक बड़ा 648 सीसी का एयर कूल्ड पैरेलल ट्विन सेटअप दिया गया है।

हालांकि रॉयल एनफील्ड सुपर 650 में एक अधिक दमदार इंजन है मगर एलिमेंटर में इंजन काफी स्पोर्टियर होने के साथ ही वेट एडवांटेज भी लेता है।

दोनों ही मोटरसाइकिल में छह स्पीड गियर बॉक्स मिलता है जबकि एलिमेंटर का वजन 146 किलो और सुपर meteor 650 का वजन 241 किलो है।

eliminator 451cc VS  super meteor फीचर्स

All-Digital-Instrumentation-with-Tachometer

कावासाकी एलिमेंटर से शुरू करें तो मोटरसाइकिल में परंपरागत टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क, दोनों तरफ डिस्क ब्रेक, एलइडी लाइटिंग चारों तरफ, एक सिंपल एलसीडी डैशबोर्ड और आगे की तरफ 18 इंच और पीछे 16 इंच के टायर मिलते हैं।

रॉयल एनफील्ड सुपर meteor 650 में नॉन एडजेस्टेबल USD फ्रंट फॉक्स, ड्यूल रियर शॉक, दोनों ही तरफ डिस्क ब्रेक और आगे 19 इंच का टायर और पीछे 16 इंच का टायर तथा एक सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है साथ ही इसमें आपको नेविगेशन भी मिल जाता है जो की एलिमेंटर में मौजूद नहीं है।

eliminator 451cc VS  super meteor कीमत

अब बात करते हैं दोनों मोटरसाइकिल की कीमत कितनी है तो आपको रॉयल एनफील्ड सुपर meteor 650 की भारत में एक्स शोरूम कीमत 3,94,347 रुपए है वहीं दूसरी ओर कावासाकी की नई एलिमेंटर 451 cc की भारत में कीमत 5.62 लाख रुपए एक्स शोरूम है।

हम क्या सोचते हैं?

कीमत की बात करें तो रॉयल एनफील्ड सुपर meteor थोड़ा सस्ता है साथ ही यह pure क्रूजर एक्सपीरियंस भी देने में सक्षम है साथ ही इसके 650 सीसी ट्विन इंजन की सहायता से तीन डिजिट स्पीड आना भी बहुत आसान है।

मगर दूसरी ओर कावासाकी एलिमेंटर जो की एक स्पॉटईयर एक्सपीरियंस देने के लिए बनाई गई है उसमें भी कीमत को अगर साइड में रख दे तो कमी निकाल पाना बहुत मुश्किल हो जाएगा और बाकी अंतिम निर्णय हम आपके ऊपर छोड़ते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top