2024 Kawasaki eliminator 400 भारत में इतनी कीमत पर हुई लॉन्च, सीधा Royal Enfield से होगा मुकाबला

कावासाकी ने अपनी 2024 एलिमेंटर 451 cc को हाल ही में भारत में लॉन्च कर दिया है, कंपनी ने अपनी एलिमेंटर 500 को पिछले साल वर्ल्ड वाइड उजागर किया था जो कि सिर्फ पहले जापान तक सीमित थी, अब उसे एलिमेंटर वाले लिगसी नाम के साथ भारत में भी लॉन्च कर दिया गया है।

2024 Kawasaki eliminator 450 इंजन ओर परफोर्मेंस

इस 2024 कावासाकी एलिमेंटर मे 451cc का लिक्विड कूल्ड 8 वाल्व DOHC पैरेलल टू एन इंजन मिलता है जो की निंजा 400 से अडॉप्ट किया गया है। इसमें एक छह स्पीड बॉक्स वाला ट्रांसमिशन स्लीप एंड एसिस्ट क्लच के साथ आता है।

 यह इंजन 10,000 आरपीएम पर 47 bhp की अधिकतम पावर और 8000 आरपीएम पर 37 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है साथ ही इसमें 12,000 आरपीएम पर रेड लाइन सेट की गई है।

2024 Kawasaki eliminator 450 इंजन ओर परफोर्मेंस

ENGINE & TRANSMISSION
TYPELiquid-cooled, 4-stroke Parallel Twin
DISPLACEMENT451 cm3
BORE AND STROKE70.0 x 58.6 mm
COMPRESSION RATIO11.3:1
VALVE SYSTEMDOHC, 8 valves
FUEL SYSTEMFuel injection: ø32 mm x 2
FUEL TYPE / MINIMUM OCTANE RATING
IGNITIONDigital
STARTINGElectric
LUBRICATIONForced lubrication, wet sump
TRANSMISSION6-speed, return
MAXIMUM POWER33.4 kW {45 PS} / 9,000 min-1
MAXIMUM POWER WITH RAM AIR
MAXIMUM TORQUE42.6 N·m {4.3 kgƒ·m} / 6,000 min-1

2024 Kawasaki eliminator का चेसिस और डाइमेंशन 

इसे नही 2024 कावासाकी एलिमेंटर का कर्ब वेट 176 किलो इसकी लंबाई 2.25 मीटर और 150 मिली मीटर की ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ 735 मिलीमीटर की सीट हाइट दी गई है।

DIMENSIONS & CHASSIS
FRAME TYPETrellis, high-tensile steel
RAKE / TRAIL30° / 121 mm
TYRE – FRONT130/70-18M/C 63H
TYRE – REAR150/80-16M/C 71H
WHEELBASE1,520 mm
GROUND CLEARANCE150 mm
SEAT HEIGHT1,100 mm
CURB MASS176 kg
FUEL CAPACITY13 litres
OVERALL DIMENSIONS (L X W X H)2,250 x 785 x 1,100 mm

Kawasaki eliminator टायर और सस्पेंशन

Kawasaki eliminator टायर और सस्पेंशन
BRAKES & SUSPENSION
FRONT / WHEEL TRAVELø41 mm telescopic fork / 120 mm
REAR / WHEEL TRAVELTwin shocks / 90 mm
BRAKE – FRONTø310 mm disc
CALIPER – FRONTDual-piston
BRAKE – REARø240 mm disc
CALIPER – REARDual-piston

कावासाकी की इस नई क्रूजर में आपको 18 इंच के 130/70 ट्यूबलेस टायर मिलते हैं, ब्रेकिंग के लिए इसमें आपको आगे की तरफ 310 मिलीमीटर की डिस्क मिलती है जो की ट्विन पिस्टन कैलीपर के साथ आती है और पिछले वाले टायर में एक 220 मिलीमीटर की डिसक जो की सिंगल पिस्टन कैलीपर के साथ आती है ।

2024 Kawasaki eliminator Features

All-Digital-Instrumentation-with-Tachometer

इस क्रूजर बाइक में टेक्नोलॉजी सिर्फ मोनोक्रोमेटिक एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर तक की सीमित है इसका सर्कुलर डायल स्पीड वेव गैर पोजिशन टाइम और फ्यूल लेवल को बताता है।

मगर कावासाकी एलिमेंटर 400 कावासाकी Rideology app के साथ कंपैटिबल है जहां पर कि आप अन्य उपयोगी फीचर्स जैसे राइड रिकॉर्डिंग, मेंटेनेंस लोग और जनरल बाइक इनफार्मेशन को एक्सेस कर सकते हैं।

2024 Kawasaki eliminator की कीमत ओर मुक़ाबला 

2024 कावासाकी एलिमेंटर 400 की भारत में कीमत 5.62 लाख रुपए (शुरुआती एक्स शोरूम) है और इस क्रूजर बाइक का मुकाबला सीधे ही रॉयल एनफील्ड की super meteor 650 से होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top