नया साल शुरू हो गया है और अब नई गाड़ियों का लॉन्च भी शुरू होने वाला है जनवरी 2024 में यह पांच गाड़ियां होगी लॉन्च जिनमे महिंद्रा, हुंडई, किया और मर्सिडीज़ है शामिल।
Table of Contents
ह्युंडई Creta-फेसलिफ्ट
हुंडई क्रेटा का फेस लिफ्ट वर्जन 16 जनवरी 2024 को लांच किया जाएगा और इसकी बुकिंग कंपनी ने हाल ही में शुरू कर दी है।
और इस नई गाड़ी को आप ₹25000 का बुकिंग अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं।
इस नए फेसलिफ्ट वर्जन में आपको एक बेहतरीन डिजाइन देखने को मिलेगा और इसमें आपको अपडेटेड 10.5 इंच इन्फोटेनमेंट स्क्रीन ADAS और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
इसे नई हुंडई क्रेटा का भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में मुकाबला मारुति की ग्रैंड विटारा, एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर और स्कोडा कुशक जैसे बड़े प्लेयर के साथ होगा।
महिन्द्रा XUV 400 Ev फेसलिफ्ट
महिंद्र एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक वजन का भी लॉन्च भारतीय मार्केट में जनवरी के आखिरी सप्ताह में करने वाली है हालांकि कंपनी ने अभी तक इस कर के बारे में ज्यादा जानकारी उजागर नहीं की है मगर इसमें पुराने वर्जन के तुलना में बैटरी पेक से लेकर डिजाइन में काफी कुछ बदलाव किए जाएंगे।
इस इलेक्ट्रिक गाड़ी के नए मॉडल में आपको एक 10.5 इंच का इन्फोटेनमेंट स्क्रीन और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की पूरी पूरी आशंका जताई जा रही है।
मर्सिडीज बेंज GLS फेसलिफ्ट
मर्सिडीज़ अपनी नई GLS फेसलिफ्ट को 8 जनवरी 2024 में भारतीय मार्केट में सबके सामने उतरने जा रही है और इसकी लॉन्च डेट पर ही इसकी कीमत का भी खुलासा किया जाएगा।
मर्सिडीज़ बेंज GLS फेसलिफ्ट मैं आपको नए डिज़ाइन किए हुए बमपर,एलईडी हेडलाइट, नया फ्रंटग्रिल मिलेगा। इंटीरियर में आपको अब हॉलस्ट्री के साथ में मर्सिडीज़ का MBUX इन्फोटेनमेंट सिस्टम भी मिलेगा जिसमें तीन डिस्प्ले मोड होंगे।
Kia sonet फेसलिफ्ट
Kia मोटर्स जो की धीरे-धीरे भारत के लोगों की सबसे अधिक पसंदीदा कर कंपनी बनती जा रही है वह भी अपने किया सोनेट के फेसलिफ्ट वजन को 20 जनवरी के आसपास भारतीय मार्केट में उतरने जा रही है और इसकी बुकिंग आप ₹25000 देकर अभी कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट पर करवा सकते हैं।
इस नए फेसलिफ्ट वर्जन में आपको लेवल वन ADAS और एक 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलने की पूरी उम्मीद है। हालांकि इंटीरियर और एक्सटीरियर में आपको ज्यादा बड़े बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे।
Read Also: Citroen C3X crossover हुई कैमरे में कैद, जाने लांच तारीख, कीमत और स्पेसिफिकेशनसडर
महिन्द्रा 300 फेसलिफ्ट
महिंद्रा की एक फेमस गाड़ी XUV 300 का फेस लिफ्ट वर्जन भी इसी महीने के अंत में लॉन्च किया जाएगा जिसमें आपको एक पूरा री डिजाइन किया हुआ ड्रॉप डाउन LED, day टाइम रनिंग लैंप और कनेक्ट एलइडी बार के साथ बिल्कुल नया फ्रंट और रियर और देखने को मिलेगा साथ ही इस नए फेसलिफ्ट वर्जन में आपको एक पन्नारामिक सनरूफ के साथ में 10.5 इंच की टच स्क्रीन भी मिलेगी।