5 जनवरी 2024 को भारत में बजाज चेतक का अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च कर दिया गया है इसमें आपको पहले वाले बाजार चित्र के मुकाबले अधिक रेंज अधिकतम रफ्तार और काफी नेक्स्ट लेवल टेक फीचर्स दिए गए हैं।
Table of Contents
बजाज चेतक प्रीमियम 2024 रेंज ओर बैटरी
सबसेट महत्वपूर्ण अपडेट जो की नई बजाज चेतक प्रीमियम 2024 में मिला है वह इसका बैटरी पैक और रेंज है इसमें आपको एक 3.2 किलो वाट का बैट्री पैक 127 किलोमीटर की IDC क्लेम्मेद रेंज के साथ मिलता है।जबकि इसकी पुरानी वर्जन में सिर्फ 108 किलोमीटर की रेंज मिलती थी।
इसकी 3.2 किलो वाट की बैट्री पैक को फुल चार्ज होने में 4 घंटे और 30 मिनट का समय लगता है।
बजाज चेतक प्रीमियम 2024 स्पीड और परफोर्मेंस
परफॉर्मेंस के मामले में नया अपग्रेड बजाज चेतक प्रीमियम और भी शानदार हो चुका है पहले इसमें 63 किलोमीटर की अधिकतम रफ़्तार मिलती थी मगर अभी से बढ़कर 73 किलोमीटर प्रति घंटा कर दिया गया है।
नया बजाज चेतक अब एक अच्छी रेंज के साथ एक बेहतरीन परफॉर्मेंस देने के लिए भी तैयार हो चुका है।
बजाज चेतक प्रीमियम 2024 कलर्स ओर वेरिएंट
Bajaj चेतक का अपग्रेडेड वर्जन तीन कलर विकल्पों के साथ ग्राहकों को ऑफर किया जाएगा साथ ही इसमें दो वेरिएंट स्टैंडर्ड और Tecpac आते हैं, स्टैंडर्ड वेरिएंट में सिर्फ आपको eco मोड़ ही मिलता है जबकि टेकपैक वेरिएंट में आपको eco और sport दोनों मोड मिलते हैं।
बजाज चेतक प्रीमियम 2024 फीचर्स
अपग्रेड बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में काफी नई चीज ऐड की गई है जिनमें रिवर्स मोड, ऑन बोर्ड चार्जर, हिल होल्ड, क्रूज कंट्रोल, 5 इंच TFT display, ओर app कनेक्टिविटी सामिल है।
इसके अलावा नई बजाज चेतक में नई चाबी मिलती है जिस पर एक बटन की सहायता से 30 मीटर के दायरे में आप अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को एक बटन दबाकर आसानी से खोज सकते हैं।
साथ में इस बजाज चेतक अपग्रेड इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको पहले से बड़ा 21 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
Read Also: Kawasaki eliminator 451cc VS रॉयल एनफील्ड super meteor Full comparison
बजाज चेतक प्रीमियम 2024 की कीमत ओर कंपटीशन
नए बजाज चेतक प्रीमियम की कीमत पहले से₹15000 अधिक हो चुकी है अब यह नया इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 1,35,463 रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर मिलेगा भारतीय मार्केट में इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर का मुकाबला सीधे ओला S1 प्रो, ather 450x और TVS आइक्यूब के साथ होगा।