लडको के दिल की धड़कन तेज करेंगी ये नई कावासाकी स्पोर्ट्स Bike, 1 जनवरी को होगी लॉन्च

कावासाकी भारत में एक जानी-मानी और लड़कों की मनपसंद स्पोर्ट्स बाइक ब्रांड है और हाल ही में इस महीने की शुरुआत में हुई एक इवेंट में कावासाकी ने अपनी बाइक को उजागर किया था मगर कंपनी ने हाल ही में एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से इस नई स्पोर्ट्स बाइक (Ninja zx-6R) की कीमत लॉन्च की तारीख की पुष्टि करी है।

कावासाकी Ninja zx-6R – डिजाइन

Ninja zx-6R की 2024 एडिशन में आपको एक रिवैंप्ड फेस देखने को मिलेगा जो की बिल्कुल नए हैडलाइन साथ ही विंगलेट्स के साथ आएगा और यह विंगलेट्स दो उद्देश्य के माध्यम से रखे गए हैं पहले तो यह है बाइक के एसथेटिक को इंप्रूव करते हैं और दूसरा यह है बाइक के एयरफ्लो को अच्छा करके इसकी परफॉर्मेंस को बहुत बढ़ा देते हैं।

कावासाकी Ninja zx-6R - डिजाइन

तकनीकी रूप से इस नई स्पोर्ट्स बाइक में आपको एक टीएफटी फुल कलर इंस्ट्रूमेंट पैनल देखने को मिलेगा जो की स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ आएगा और इसे आप कावासाकी के रेडियोलॉजी app के माध्यम से कनेक्ट कर सकते हैं साथ ही इस मोटरसाइकिल में आपको चार राइडिंग मोड मिलते हैं जिनमें स्पॉट, रैन, रोड और एक कस्टमाइजेबल राइडर मोड शामिल है।

Ninja zx-6R – वजन ओर फ्यूल टैंक

इस मोटरसाइकिल में आपको एक 17 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा साथ ही इस Ninja zx-6R में 197 किलो वजन को मेंटेन किया गया है।

Read Also:


कावासाकी Ninja zx-6R – परफॉर्मेंस

इस नई कावासाकी Ninja zx-6R को पावर एक 636 सीसी इंजन के माध्यम से मिलती है जिसमें काफी कुछ मैकेनिक एनहैंसमेंट जैसे की एक नया एग्जास्ट हेडर ,एक री डिजाइन कैंप प्रोफाइल, और एक अपडेटेड एग्जास्ट सिस्टम शामिल किया गया है। 

मगर इसकी पावर में इसके पूर्वजों की तुलना में थोड़ी कमी आई है हालांकि इसका पावर ट्रेन 122.3 बीएचपी की अधिकतम पावर और 69 नम का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करता है साथ ही इसका इंजन एक 6 स्पीड गियर बॉक्स से जुड़ा हुआ है।

इस मोटरसाइकिल की ब्रेकिंग सिस्टम में एक ड्यूल सेमी फ्लोटिंग 310 mm की डिस जो की चार पिस्टन कैलीपर के साथ आती है उसका उपयोग फ्रंट में और एक सिंगल 220mm डिस जो की सिंगल पिस्टन कैलीपर के साथ आती है का उपयोग रियर में किया गया है।

साथ ही इसमें एक इंटेलिजेंट एंटीलॉग ब्रेक सिस्टम को स्थापित किया गया है ताकि इसकी सेफ्टी को और अधिक बढ़ाया जा सके इसके अतिरिक्त अन्य चीज जैसे कि ट्रेक्शन कंट्रोल, एक स्लीपर क्लच और एक क्विक शिफ्टर भी इसमें जोड़ा गया है।

कावासाकी Ninja zx-6R – price

अगर हम अब इस Ninja zx-6R की कीमत की बात करें तो इसका पहला वाला वर्जन 10.5 लाख एक्स शोरूम की कीमत पर आता था मगर इस मॉडल की कीमत थोड़ी बहुत बढ़ाने की आशंका है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top