स्कोडा भारत ला रही अपनी ये इलेक्ट्रिक कार, kia और Tata की अभी से बड़ने लगी धड़कने!

स्कोडा ऑटो भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक suv Enyaq इलेक्ट्रिक को भारत की सड़कों पर टेस्ट करती हुई नजर आई है और यह दावा किया जा रहा है कि कंपनी अपनी इस नई इलेक्ट्रिक कर को जून 2024 तक भारत में उतरेगी।

पहले कंपनी टेस्टिंग के लिए और भारत के बाजार के रिस्पांस के लिए अपने कुछ यूनिटी की लॉन्च करेगी ताकि वह लोगों का फीडबैक ले सके और उसी हिसाब से अपनी आगे की इलेक्ट्रिक वाहनों की जर्नी को भी तैयार करेगी।

स्कोडा Enyaq इलेक्ट्रिक- डाइमेंशन

स्कोडा Enyaq इलेक्ट्रिक- डाइमेंशन

इस नई इलेक्ट्रिक गाड़ी को फॉक्सवैगन के MEB प्लेटफार्म पर बनाया जाएगा आजकल अधिकतर इलेक्ट्रिक वाहन मैन्युफैक्चरिंग कंपनियों इसी प्रकार के प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर रही है ताकि वह टायरों को कॉर्नर में डालकर बीच में बैट्री पैक के लिए अधिक जगह बना सके।

अगर हम इस नहीं एसयूवी मे व्हील बेस 2765 mm जबकि इसकी अन्य नाप चौक 4648 मिलीमीटर की लंबाई, 1877 मिनी की चौड़ाई और 1618 मिली मीटर की ऊंचाई है।

स्कोडा Enyaq इलेक्ट्रिक- बैट्री पैक ओर रेंज

हालांकि ग्लोबल मार्केट में यह enyaq पांच वर्जन में ऑफर की जा रही है, मगर यह आशंका है कि भारत में हमें enyaq 80 देखने को मिले।

enyaq 80 एक 77 किलोवाट और की बैट्री पैक के साथ आता है जिसकी WLT क्लेम्ड रेंज 500 किलोमीटर है क्योंकि इसमें इलेक्ट्रिक मोटर पीछे वाले एक्सेल पर स्थापित की गई है इसलिए यह एक रियर व्हील ड्राइव व्हीकल है।

अधिकतम पावर जो यह गाड़ी उत्पन्न कर सकती है वह 200 bhp है जबकि अधिकतर अधिकतम टॉर्क 310 न्यूटन मीटर तक उत्पन्न की जा सकती है साथ ही यह नई इलेक्ट्रिक enyaq 80 0-100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार मात्रा 8.5 सेकंड में हासिल कर लेगी।

स्कोडा Enyaq इलेक्ट्रिक- फीचर्स

स्कोडा Enyaq इलेक्ट्रिक- फीचर्स

फीचर्स के मामले में यह नई इलेक्ट्रिक गाड़ी पूरी तरह से प्रीमियम होने वाली है इसमें आपको BMW से मिलती-जुलती बटरफ्लाई ग्रिल और डीआरएल के साथ मैट्रिक्स एलईडी हेडलाइट मिल सकती है।

साथ ही इसमें एक 13 इंच की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम का उपयोग किया गया है और इसमें अन्य फीचर जैसे हेड अप डिस्प्ले, लेदर रैपिड स्टीयरिंग व्हील, एंबिएंट लाइटिंग, सनरूफ जैसे अन्य फंक्शन भी दिए जाएंगे।

Read Also:

स्कोडा Enyaq इलेक्ट्रिक की भारत में कीमत

 स्कोडा Enyaq 80 इलेक्ट्रिक को भारत में पूरी तरह से बनी बनाई हुई इंपोर्ट किया जाएगा इसलिए इसकी कीमत भी अधिक होगी अभी यह दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत लगभग 35 लख रुपए होगी, कंपनी का यह दावा है कि वह फर्स्ट रिस्पांस के बाद इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को भारत में ही असेंबल करेगी जिससे कि इसकी कॉस्ट काम हो जाएगी।

स्कोडा Enyaq इलेक्ट्रिक- राइवल्स 

भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में यह स्कोडा की नई इलेक्ट्रिक suv हुंडई की आयोनिक 5 और kia ev6 के साथ कड़ी टक्कर में उतरेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top