हीरो की सब्सिडी ब्रांड विधानी भारत में अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर बीड़ा V1 लांच किया है जो कि दो वेरिएंट V1 प्लस और V1 प्रो के साथ आता है।
Table of Contents
Hero Vida V1- कीमत ओर EMI
इस दमदार हीरो vida v1 की एवरेज एक्स शोरूम कीमत ₹1,44,228 रुपए है बल्कि अगर इसके बेस मॉडल v1 प्लस की बात करें तो उसकी कीमत 145,000 और V1 प्रो की कीमत ₹1,60,000 एक्स शोरूम है।
मगर आपको इस नए साल पर कंपनी की तरफ से 38,000 की छूट दी जा रही है साथ में आप इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर को 5.99 की ब्याज दर पर सिर्फ महीने की ₹2,499 की किस्त पर घर ले जा सकते हैं और आपको इस पर जीरो प्रोसेसिंग फीस मिलती है। अधिक जानकारी के लिए आप कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट vidaworld को चेक कर सकते हैं.
Hero Vida V1- डिजाइन
हीरो की तरफ से आने वाले इस नए फ्यूचरिस्टिक इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको एक सुंदर फ्यूचरिस्टिक लुक मिलता है जिसमें आपको अपरों माउंटेन एलईडी हेडलाइट जो की एक स्मोक वाइजर के साथ आती है और एलईडी इंडिकेटर के साथ में स्प्लिट सीट सेटअप देखने को मिलता है।
Hero Vida V1- बैट्री पैक ओर रेंज
Vida V1 प्रो में एक रिमूवेबल 3.94 किलो वाट की लिथियम आयन बैटरी का इस्तेमाल किया गया है जो कि आपको 165 किलोमीटर की रेंज जबकि V1 प्लस वेरिएंट में एक 3.44 किलोवाट की बैटरी आती है जिसकी 142 किलोमीटर रेंज कंपनी दावा करती है।
टॉप स्पीड दोनों ही वेरिएंट की 80 किलोमीटर प्रति घंटा है जबकि प्रो वेरिएंट 0 से 40 किलोमीटर 3.2 सेकंड में पहुंच जाता है वहीं पर प्लस वेरिएंट को यह अचीव करने में 3.4 सेकंड का समय लगता है।
Read Also:
Hero Vida V1- फीचर
यह इलेक्ट्रिक स्कूटर पूरी तरह से फीचर्स से संपूर्ण है इसमें आपको एक साथ इंच की टीएफटी टच स्क्रीन मिलती है, रीडिंग मोड (सपोर्ट, राइड, eco और कस्टम), क्रूज कंट्रोल, टू वे थ्रोटल, की लेस कंट्रोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, जिओ फेंसिंग, OTA, रीजेनरेटिव ब्रेकिंग, रिवर्स मोड और 🆘 स्विच भी मिलता है।
Hero Vida V1- कलर
वर्तमान में विदा V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पांच कलर- सफेद, नारंगी, लाल, सियान और काले कलर में उपलब्ध है।
Hero Vida V1- Rivals
भारतीय बाजार में इस हीरो vida v1 के प्रतिद्वंद्वी ather 450 जैन 3, रिवॉल्ट आरवी 400, टीवीएस आइक्यूब, बजाज चेतक और ओला S1 है।