जितेंद्र EV ने पेश किया भारत का पहला पारदर्शी E-Scooter, कीमत मात्र ₹79,999

नासिक की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी जितेंद्र EV ने बुधवार को अपना और भारत का पहला पारदर्शी इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच कर दिया है जिसकी एक्स शोरूम कीमत मात्र 79,999 रुपए है।

इस ट्रांसपेरेंट इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम कंपनी ने PRIMO  रखा है PRIMO इस कैटेगरी में आने वाला सबसे हाइलाइटेड स्कूटर होने वाला है कंपनी इसे तीन कलर ब्लैक, सिल्वर, रेड, व्हाइट में अपने ग्राहकों के लिए ऑफर करेगी।

इस नए ट्रांसपेरेंट इलेक्ट्रिक स्कूटर के लॉन्च पर कंपनी के को फाउंडर समकित शाह ने कहा है कि वह इस ट्रांसपेरेंट मॉडल को उन सभी ग्राहकों के लिए बनाएंगे जो इसे खरीदने की इच्छा रखते हैं वह साथ ही इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को अफॉर्डेबल भी बनाया जाएगा ताकि ग्राहकों की जेब भी इसकी अनुमति दे सके।

यह पारदर्शी इलेक्ट्रिक स्कूटर 160V, 26 एंपियर की बैटरी से पावर लेगा और एक बार चार्ज करने पर 65 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगा साथ ही इसकी अधिकतम रफ़्तार 52 किलोमीटर प्रति घंटा दी गई है।

PRIMO मॉडल में टेलीस्कोपिक फोर्क, हाइड्रोलिक फोर्क, एक स्प्रिंग और कोयल के साथ और एक 7 डिग्री ग्रेडियंट एबिलिटी जैसे फीचर्स के साथ भारत में ग्राहकों के लिए उपलब्ध करवाया जाएगा यह कंपनी की मीडिया स्टेटमेंट है।

कंपनी के Co फाउंडर ने कहा है कि हमारी पूरी टीम ने बिना थके हुए इस नए ट्रांसपेरेंट इलेक्ट्रिक वाहन के लॉन्च के लिए दिन रात मेहनत करके न जाने कितने ट्रायल और एरर के बाद इसे mass प्रोडक्शन के लिए तैयार किया है। उनका कहना यह भी है कि PRIMO का यह ट्रांसपेरेंट इलेक्ट्रिक मॉडल राइडर्स को भविष्य की इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को अनुभव करने का एक सुनहरा मौका देगा।

जितेंद्र EV के भारत में मौजूद इलेक्ट्रिक वाहन

जितेंद्र इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी भारत में अपने पहले से इलेक्ट्रिक स्कूटर भेज रही है जिनकी लिस्ट और कीमत नीचे दी गई है।

ModelEx-Showroom Price (in INR)Range (in km)
JMT 1000HS97,22490
JMT 1000 3K1,32,000126
JMT Classic City69,149 – 74,05960-70
Primo79,99965
JET 32073,480 – 77,060NA

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top