इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को मिला “बेस्ट इलेक्ट्रिक कार टू Buy 2024” का खीताब! कीमत और फीचर्स सुनकर आप भी रह जाएंगे दंग

हर वर्ष Car कनेक्शन की एक्सपर्ट्स की टीम वाहनों को एक 10 प्वाइंट स्केल पर उनकी स्टाइलिंग, परफॉर्मेंस, कंफर्ट और यूटिलिटी, सेफ्टी, टेक्नोलॉजी और एफिशिएंसी पर पॉइंट देखकर बेस्ट इलेक्ट्रिक कार To Buy का चुनाव करती है और इस वर्ष 2023 में फिर से हुंडई आयोनिक 5 ने लगातार दूसरी बार इस खीताब को अपने नाम किया है।

क्या है एक्सपर्ट्स की राय

कार कनेक्शन एडिटोरियल के डायरेक्टर मार्टिन पेड़गेट का कहना है कि आयोनिक पांच ने उनका बेस्ट इलेक्ट्रिक कर To बाय 2024 अवार्ड को अपने ऑलराउंड टैलेंट की वजह से हासिल किया है। यह एक फास्ट चार्जिंग, ग्रेट लुकिंग, स्पेशल क्रॉसओवर जो की एक्सीलेंट ड्राइविंग रंगे के साथ आने वाली कार है।

उनका कहना है कि आयोनिक 5 को उनके द्वारा हर पैमाने पर एक बेहतरीन राइटिंग दी गई है यह 80s के रेट्रो स्टाइल में आने वाली कार फंडामेंटली बहुत ही अच्छी है जिसमें की टेक खूबियां जैसे फास्ट चार्जिंग, ग्रेट इंटरफेस, लॉन्ग ड्राइविंग रेंज मिलते हैं।

आपको बताना चाहूंगा कार कनेक्शन का बेस्ट इलेक्ट्रिक कर टू बाय अवार्ड जीत पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है क्योंकि वह हर प्रकार की कैटेगरी को इस अवार्ड के लिए अपनी लिस्ट में शामिल करते हैं जिनमें सेडान, हैचबैक, एसयूवी और तो और पिकअप ट्रक भी शामिल किए जाते हैं।

हुंडई Ioniq 5 स्पेसिफिकेशन 

हुंडई Ioniq 5 स्पेसिफिकेशन 

स्पेसिफिकेशनविवरण
1. इलेक्ट्रिक रेंजतकरीबन 651 किलोमीटर (अनुमानित)
2. चार्जिंग समय (फास्ट)लगभग 18 मिनट में 10-80% (800V DC)
3. चार्जिंग समय (एसी)लगभग 6 घंटे में 10-100% (240V)
4. बैटरी क्षमता58 kWh या 72.6 kWh (वेरिएंट के आधार पर)
5. शक्ति आउटपुटतकरीबन 225 kW (301 बीएचपी)
6. टॉर्कतकरीबन 605 Nm (446 पाउंड-फ़ीट)
7. एक्सेलरेशन (0-60 किमी/घंटा)लगभग 5 सेकंड्स
8. टॉप स्पीडलगभग 115 किमी/घंटा
9. ऑल-व्हील ड्राइवउपलब्ध
10. वाहन प्रकारइलेक्ट्रिक क्रॉसओवर एसयूवी
11. इनफोटेनमेंट सिस्टम12.3 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले
12. स्वतंत्रता विशेषताएँएडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडास)
13. लंबाई4635 मिमी
14. चौड़ाई1890 मिमी
15. ऊचाई1605 मिमी

हुंडई Ioniq 5 रेंज ओर परफोर्मेंस 

हुंडई आयोनिक पांच में एक 72.6 किलोवाट का बैट्री पैक दिया जाता है जिसमें कंपनी के द्वारा 631 किलोमीटर की क्लेम्ड रेंज मिलती है यह गाड़ी 11 किलो वाट के AC चार्जर से 6 घंटे और 55 मिनट में 0 से 100% चार्ज हो जाती है।

इसमें 160 किलो वाट की मोटर प्रयोग में ली जाती है जो की 215 bhp का अधिकतम पावर और 350 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है।

हुंडई Ioniq 5 फीचर्स 

हुंडई की इशू फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक सुव में एक 12.3 इंच का इंर्पोटेंटमेंट और ड्राइवर डिस्प्ले, एक पैनोरमिक सनरूफ, एक वायरलेस फोन चार्ज, वेंटीलेटर फ्रंट सीट, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, हेड अप डिस्प्ले, एक 360 डिग्री कैमरा जैसी फीचर्स दिए गए है।

हुंडई Ioniq 5 2024 की भारत में कीमत ओर मुकाबला 

भारतीय इलेक्ट्रिक कार बाजार में इस गाड़ी का मुकाबला किया EV6, volvo XC40 रिचार्ज और एमजी ZS EV के साथ है इस कार की भारत में कीमत ₹45.95 लाख रुपए (एक्स शोरूम दिल्ली) है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top