किया ने अपनी एक मिनी और अफोर्डेबल इलेक्ट्रिक कार ray EV को इंटरनेशनल बाजार में लॉन्च कर दिया है यह किया की एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक वाहन होने वाली है।
Table of Contents
Kia Ray EV डिजाइन
यह छोटी और अफोर्डेबल मिनी इलेक्ट्रिक कार एक फ्यूचरिस्टिक डिजाइन के साथ लॉन्च की गई है इसमें आपको सामने की तरफ चार्जिंग पोर्ट मिलेगा इसमें कंपनी 6 कलर विकल्प ऑफर करती है।
Kia Ray EV इंटीरियर
इस मिनी इलेक्ट्रिक कार्य में इलेक्ट्रॉनिक शिफ्ट लीवर और एक 10.25 इंच की इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है साथ ही सेंटर कंट्रोल पर एन्हांस एयर कंडीशनिंग, डिस्प्ले फीचर्स, स्टोरेज प्रोविजन जेसे फीचर्स ऐड किए गए हैं।
Kia Ray EV battery पैक
Kia Ray EV मिनी इलेक्ट्रिक कार को दो बैटरी वेरिएंट 16.4 किलो वाट और 35.5 किलो वाट आर में ऑफर किया गया है जिसमें छोटा बैट्री पैक 138 किलोमीटर और बड़ा बैट्री पैक लगभग 233 किलोमीटर की रेंज एक बार फुल चार्ज करने पर देता है।
साथ में इसमें आपको एक फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है जिसकी सहायता से बड़ा बैट्री पैक 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकता है।
Kia Ray EV रेंज ओर परफोर्मेंस
इस मिनी इलेक्ट्रिक कार की रेंज अलग-अलग ड्राइविंग मोड के हिसाब से बदलता भी रहती है मगर इसके बड़े बैट्री पैक में 233 किलोमीटर की रेंज आसानी से मिल जाती है साथ ही यह मिनी इलेक्ट्रिक कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार सिर्फ 12 सेकंड के अंदर हासिल कर लेती है।
यह मिनी इलेक्ट्रिक कार 64.3 किलो वाट का अधिकतम आउटपुट और 147 न्यूटन मीटर का अधिकतम टॉर्क को उत्पन्न करती है।
Kia Ray EV कीमत ओर मुकाबला
इंटरनेशनल बाजार में इस मिनी इलेक्ट्रिक गाड़ी की कीमत $20,500 है जिसे अगर भारतीय रुपए में बदले तो यह लगभग 16 लाख रुपए होते हैं भारतीय मार्केट में इस इलेक्ट्रिक गाड़ी का मुकाबला mg Comet EV और टाटा नेक्सों EV के साथ होगा।
Read Also: स्कोडा भारत ला रही अपनी ये इलेक्ट्रिक कार, kia और Tata की अभी से बड़ने लगी धड़कने!
निष्कर्ष
क्योंकि यह मिनी इलेक्ट्रिक carKia Ray EV किया कि पहले एंट्री लेवल कर होने वाली है जो की एक मिडिल क्लास के लिए अफॉर्डेबल बनाई जाएगी हमारा मान रहे हैं कि यह कार अगर भारत में आती है तो इसका भारतीय लोगों में पसंद किए जाने के बहुत ज्यादा असर है।
आपको इसके बारे में क्या लगता है अगर इसी गाड़ी को भारतीय बाजार में उपलब्ध करवाया जाए तो क्या आप इसे लेना पसंद करेंगे हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।