2024 MG Astor ₹9.98 लाख की कीमत पर लॉन्च! 5 वेरिएंट… 80+ फीचर्स…

फिलहाल ही MG Astor 2024 मॉडल भारत में 9.98 लख रुपए की शुरुआती है शोरूम कीमत पर लॉन्च हो चुका है जिसमे की पांच वेरिएंट है और 80 से भी ज्यादा कार कनेक्ट फीचर्स दिए गए हैं।

2024 MG Astor वैरिएंट ओर कीमत 

2024 एमजी astor को पांच ट्रिम विकल्प स्प्रिट, साइन, सिलेक्ट, शार्प प्रो और savvy प्रो में लॉन्च किया गया है।

TRIMPRICE
Sprint ₹9.98 लाख 
Shine ₹11.68 लाख
Select₹12.98-13.98 लाख
Sharp pro ₹14.40-15.68 लाख
Savvy Pro ₹16.58-17.89 लाख

MG Astor 2024 एक्सटीरियर 

एमजी हेक्टर 2024 के एक्सटीरियर में इतना ज्यादा कोई बदलाव नहीं किया गया है इस गाड़ी में पहले की तरह आपको फाइव स्पोक एलॉय व्हील, एलईडी हेडलैंप्स, आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक , 2585mm व्हीलबेस और पांच लोगों की बैठने की जगह अंदर मिलती है।

MG Astor 2024 इंटीरियर ओर फिचर 

एमजी हेक्टर 2024 का इंटीरियर में ज्यादा फेर बदल नहीं किया गया है इस गाड़ी में पहले की तरह आपको संगरिन रेड कलर का इंटीरियर मिलता है मगर इसके फीचर्स को काफी बेहतरीन तरीके से अपडेट किया गया है अब इसमें आपको ADAS लेवल 2 के 14 ऑटोनॉमस टीचर जैसे की लेन एसिस्ट, एडाप्टिव क्रूज कंट्रोल, फारवर्ड कोलाइजन एसिस्ट, स्पीड एसिस्ट, इंटेलिजेंट हेडलैंप फंक्शन आदि मिलती है।

इसके अन्य फीचर जैसे कि वेंटीलेटर फ्रंट सीट, की लेस एंट्री, स्टार्ट स्टॉप बटन, वायरलेस चार्जर, वायरलेस एंड्राइड ऑटो और कार प्ले का सपोर्ट साथ ही ऑटो डेमिंग IRVM दिए गए है।

2024 एमजी astor में इन सभी फीचर्स के अलावा 80 से भी ज्यादा आई स्मार्ट कार कनेक्ट 2.0 वर्जन की फीचर शामिल हैं जिनमें जिओ वॉइस रिकॉग्निशन जिसकी मदद से आप न्यूज़, वेदर, क्रिकेट अपडेट, कैलकुलेटर, समय जैसे चीजों को सिर्फ एक वॉइस कमांड के माध्यम से एक्सेस कर सकते हैं।

2024 MG Astor इंजन 

 एमजी की तरफ से आने वाली एमजी एस्टर शुरुआती लेवल suv है जिसमें की दो इंजन विकल्प मौजूद है पहले 1.5 लीटर का पेट्रोल नेचरली एस्पायरेटेड इंजन जो की 108 BHP की पावर और 144 न्यूटन मीटर टॉर्क उत्पन्न करता है वही दूसरा 1.3 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 138 भाप की पावर और 220 NM टॉर्क उत्पन्न करने में सक्षम है।

1.5 लीटर पेट्रोल इंजन एक पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और CVT के साथ जबकि 1.3 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ आता है।

2024 MG Astor का भारत में मुकाबाला 

Mg की तरफ से आने वाली इस कंपैक्ट suv का भारत में मुकाबला हुंडई क्रेटा, स्कोडा कुशक, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, फॉक्सवैगन टाइगुन और kia सेल्टोस के साथ है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top