नहीं हुंडई क्रेटा की बुकिंग हुई चालू, इंटीरियर, फीचर्स और परफॉर्मेंस देखकर झूम उठे लोग

हुंडई मोटर्स इंडिया ने अपनी नई हुंडई क्रेटा की लॉन्च से पहले ही बुकिंग चालू कर दी है और इस कर का इंटीरियर रियर और फ्रंट साइड भी उजागर कर दी गई है।

नई ह्युंडई Creta- Booking,कीमत ओर लॉन्च Date

नई हुंडई क्रेटा को हुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड के द्वारा 16 जनवरी 2024 में लॉन्च किया जाएगा मगर हाल ही में कंपनी ने इसकी pre बुकिंग ₹25000 लेकर करना शुरू कर दिया है।

अपने लिए इस नहीं होने करता को बुक करवाने के लिए हुंडई की ऑफिशल वेबसाइट पर विजिट करें।

नहीं हुंडई क्रेटा की कीमत अभी तक कंपनी की तरफ से उजागर नहीं हुई है मगर इसकी कीमत पुरानी हुंडई क्रेटा से थोड़ी बहुत अधिक जरूर होगी।

नई ह्युंडई Creta- स्पेसिफिकेशन 

FeaturesSpecifications
Engine Type1.5 l U2 CRDi Diesel
Engine Type1.5 l MPi Petrol
TransmissionAutomatic
Seating Capacity5
Fuel TypeDiesel
Mileage14.0 kmpl
City Mileage18.0 kmpl
Boot Space433 Litres
Fuel Tank Capacity50 Litres
Body TypeSUV
New GrilleYes
Bigger 18-inch alloy wheelsYes
Updated LED lightingYes
Different dashboard design and seat upholsteryYes
Digital driver’s displayYes
360-degree cameraYes
ADASYes
Voice Enabled Smart Panoramic SunroofYes
Electric Parking Brake with Auto HoldYes
Auto Healthy Air PurifierYes
Paddle ShiftersYes

नई ह्युंडई Creta-  डिज़ाइन 

नई हुंडई क्रेटा में आपको सामने की तरफ एक नया रेडिएटर ग्रील और अपराइट हुड डिजाइन एक स्ट्रांग, असर्टिव और डिस्टिंक्टिव रोड प्रेजेंट के साथ देखने को मिलेगा।

साथ ही इसके नए कोरियन एलइडी लैंप और डीआरएल तथा क्वॉड बीम एलइडी हेडलैंप को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इस नई गाड़ी का लुक बहुत ही शानदार लगता है।

गाड़ी के इंटीरियर में भी बड़े बदलाव करते हुए इसकी प्रीमियम को बढ़ाया गया है साथ ही इसमें आपको एक सीमलेस इंटीग्रेटेड इन्फोटेनमेंट स्क्रीन और डिजिटल क्लस्टर से फ्यूचरिस्टिक फील भी आती है।

नई ह्युंडई Creta-  परफोर्मेंस

नई हुंडई क्रेटा को तीन इंजन ऑप्शंस जिसमें 1.5I Kappa टर्बो GDi पेट्रोल, 1.5I MPi पेट्रोल और 1.5I U2 CRDi डीजल इंजन ऑप्शन शामिल है।

साथ ही इसमें ग्राहकों को चार ट्रांसमिशन ऑप्शन दिन में 6 स्पीड मैनुअल,IVT इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन, 7 स्पीड डुएल क्लच ट्रांसमिशन और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन शामिल है, ऑफर किए जाएंगे।

नई ह्युंडई Creta- फीचर्स 

फिचर्स के मामले में इस नई हुंडई क्रेटा में एडवांस टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है जिससे कि एक्टिव और पैसिव दोनों तरीके से इसमें सेफ्टी को एनहैंसमेंट मिलेगा।

यह नई गाड़ी 7 वेरिएंट और 6 मोनोटोन कलर विकल्पों(Robust Emerald Pearl (New), Fiery Red, Ranger Khaki, Abyss Black, Atlas White, Titan Grey) के साथ एक डुएल टोन कलर विकल्प (Atlas White with Black Roof) के साथ भी भारत में लॉन्च की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top