Kia Sonet Facelift 7.99 लाख की शुरुआती कीमत पर हुई लॉन्च! 17+ वैरिएंट में उपलब्ध

Kia ने दिसंबर 2023 में सोनेट फेसलीफ्ट को दुनिया भर में लॉन्च किया था और हाल ही में किया ने अपनी सोनेट फेस लिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया है जिसकी शुरुआती कीमत 7.99 लाख एक्स शोरूम है और यह गाड़ी 19 से भी ज्यादा वेरिएंट के साथ उपलब्ध है।

Kia Sonet Facelift वैरिएंट ओर कीमत 

किया सोनेट फेस लिफ्ट को भारत में 7.99 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है जो की 15.69 लाख रुपए तक जाती है।

नई Kia Sonet Facelift को आप ₹25000 बुकिंग अमाउंट देकर ऑफिशल वेबसाइट या kia की डीलरशिप पर बुक करवा सकते हैं इसकी डिलीवरी जनवरी अंत से शुरू हो जाएगी।

किया सोनेट फेस लिफ्ट में 7 Trim दिए गए हैं जो की अलग-अलग इंजन टाइप और ट्रांसमिशन के हिसाब से कुल 19 कांबिनेशन में भारत में ऑफर की जाएगी।

इस गाड़ी को फिर से भारत में डीजल इंजन और मैनुअल गियरबॉक्स कांबिनेशन के साथ अवेलेबल करवा दिया गया है इस वक्त गाड़ी पेट्रोल इंजन, टर्बो पैट्रोल इंजन और 4 सिलेंडर डीजल इंजन विकल्पों में मौजूद है और इसमें मैन्युअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों मौजूद है।

Kia Sonet Facelift एक्सटीरियर 

किया सोनेट फेस लिफ्ट के एक्सटीरियर में सबसे बड़े बदलाव इसकी लाइटिंग एलिमेंट को लेकर किए गए हैं सामने की तरफ इसमें नई एलइडी हैडलाइट्स उपयोग किए गए हैं जो कि चारों तरफ से LED डे टाइम रनिंग लाइट्स से घिरे हैं।

साथ ही पीछे की तरफ सोनेट में एक c शेप्ड टैल लैंप्स दिए गए हैं जो की एलइडी लाइट बार से कनेक्ट है इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में फ्रंट और रियर बंपर को दुबारा डिजाइन किया गया है।

Kia Sonet Facelift इंटीरियर ओर फिचर 

किया सोनेट फेस लिफ्ट का इंटीरियर भी पहले की तुलना में काफी बेहतरीन कर दिया गया है इसमें आपको टेक ओरिएंटेड डैशबोर्ड मिलता है जो की एलईडी एंबिएंट साउंड लाइटिंग के साथ में डुअल स्क्रीन कनेक्ट पैनल डिजाइन जिसमें की एक फुली डिजिटल क्लस्टर 10.25 इंच का वही एक 10.25 इंच की HD नेविगेशन टच स्क्रीन भी दी जाती है गाड़ी का इंटीरियर पांच कलर विकल्पों में मौजूद है।

इस नई कॉन्पैक्ट एसयूवी में 25 से भी ज्यादा नए सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं जिनमें की ADAS जिसमे 10 ऑटोनॉमस फीचर और 15 हाई सेफ्टी फीचर्स के साथ आता है, शामिल है

इस गाड़ी में 70 कनेक्ट कार फीचर्स इंक्लूड है जिनमें की फाइंड माय कार विद SVM शामिल है साथ ही सबसे बड़ा अपडेट जो की फीचर्स में मिला है, अब यह गाड़ी हिंग्लिश कमांड पर भी ऑपरेट कर सकती है जो कि भारतीय मार्केट में एक बेहतरीन जगह बनाने में कंपनी को मदद करेगा।

इन सब के अतिरिक्त गाड़ी में बहुत सारे फीचर जैसे की क्लाइमेट कंट्रोल, ड्राइव मोड्स, ट्रेक्शन कंट्रोल, 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट एसिस्ट, एक टायर परिसर मॉनिटर सिस्टम साथ ही टॉप लाइन वेरिएंट में एक 360 डिग्री कैमरा, कूल्ड फ्रंट सीट, लेदर अपहोलस्ट्रे,एक बॉस ऑडियो सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ शामिल है।

Kia Sonet Facelift का भारत में मुकाबाला 

19 नई वेरिएंट और बहुत से बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स के साथ किया सोनेट फेसलिफ्ट को भारतीय कंपैक्ट suv मार्केट में जगह बनाने में आसानी होने वाली है यह गाड़ी भारत में टाटा नेक्सों,हुंडई वेन्यू, मारुति सुजुकी ब्रेजा, महिंद्र XUV 300 जैसी कंपैक्ट SUV’s के साथ में कड़ी टक्कर लेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top