टाटा कंपनी की 17 तारीख को लांच होने वाली टाटा पंच EV में 10 ऐसे खास फीचर से जो कि टाटा की ही Nexon इलेक्ट्रिक गाड़ी से लिए गए हैं।
टाटा की punch इलेक्ट्रिक गाड़ी में आने वाले बहुत से फीचर ऐसे है कि जो इस सेगमेंट की गाड़ी में कभी नहीं मिले थे मगर यह फीचर्स काफी हद तक टाटा की ही नेक्सों इलेक्ट्रिक गाड़ी से लिए गए हैं ताकि टाटा की punch इलेक्ट्रिक गाड़ी को इसके इंजन वर्जन से अलग दिखाया जा सके।
Table of Contents
10.25 इंच टचस्क्रीन
इंजन वाली टाटा punch में पहले 7 इंच का एक छोटा स्क्रीन मिलता था मगर टाटा की नई punch इलेक्ट्रिक गाड़ी में एक बड़ा 10.5 इंच की टच स्क्रीन दी गई है जो की वायरलेस एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो की कनेक्टिविटी के साथ आती है।
साथ ही इस इंपॉर्टेंट यूनिट में आर्केड.ev फीचर भी शामिल है जिससे की चार्जिंग के दौरान कस्टमर बहुत से एप्लीकेशन गाडी में उपयोग कर सकते हैं।
10.25 इंच ड्राईवर डिस्पले
दूसरा सबसे बड़ा फीचर जो कि टाटा की नेक्सों इलेक्ट्रिक गाड़ी से लिया गया है वह टाटा punch का 10.5 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले है जो कि फिर से सेगमेंट में पहली फीचर है हालांकि यह फीचर punch इलेक्ट्रिक गाड़ी के टॉप वैरियंट के लिए रिजर्व किया गया है मगर इसमें स्लिक ग्राफिक्स, मल्टीप्ल कस्टमाइजेशन ऑप्शन, साथ ही नेविगेशन भी मिलता है।
वायरलेस फ़ोन चार्जर
क्योंकि आजकल लगभग हर फोन में वायरलेस चार्जिंग का ऑप्शन आता है और इसी को ध्यान में रखते हुए टाटा की नेक्शन इलेक्ट्रिक गाड़ी से वायरलेस फोन चार्ज फीचर कॉपी टाटा पंच इलेक्ट्रिक गाड़ी में जोड़ा गया है।
360 डिग्री कैमरा
360 डिग्री कैमरा फीचर इस कंपैक्ट स्मॉल suv को एक प्रीमियम गाड़ी बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता है यह कस्टमरों को भारत की भीड़ भड़ाके वाली गलियों में और छोटे पार्किंग जगह पर गाड़ी को आसानी से पार्क करने ओर निकालने में एक बेहतरीन फीचर साबित होगा।
वेंटिलेटेड फ्रंट सीट
एक और प्रीमियम फीचर जो कि टाटा नेक्सों इलेक्ट्रिक गाड़ी से लिया गया है वह है वेंटीलेटर फ्रंट सीट जो कि भारत के गर्म वातावरण में एक वरदान साबित होगा।
साथ ही गर्मियों के दिनों में कुल ब्लास्ट नाम का फीचर है जो की अगली सीटों को ठंडा रखने में काम आएगा आगे के पैसेंजर के लिए बहुत ही खुशी की बात है यह भी एक सेगमेंट फर्स्ट फीचर होने वाला है जो सिर्फ टॉप एंड वेरिएंट में आने की आशंका है।
ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक
परंपरागत गाड़ियों की तरह टाटा की नई पांच इलेक्ट्रिक गाड़ी में लिवर पार्किंग ब्रेक नहीं दिया गया है बल्कि इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक मिलता है जो की ऑटो होल्ड फीचर्स के साथ आने की वजह से इस इलेक्ट्रिक suv को भारत की बेहतरीन छोटी suv होने का मौका देगा।
व्हीकल टू लोड (V2L)
सबसे बड़ी समस्या जब भी लोग पिकनिक या घूमने जाते हैं तो उनके उपकरणों और मोबाइल फोन, लैपटॉप जेसी चीजों को चार्ज करने की है मगर टाटा नेक्सों इलेक्ट्रिक गाड़ी से लिया गया यह है व्हीकल टू लोड फीचर इस गाड़ी को एक बड़े पावर बैंक की तरह काम करने का अवसर देता है।
जिससे कि आप अपने डिवाइस को आसानी चार्ज कर सकते हैं। और इसके लिए आपको कहीं दूर जाने की जरूरत नहीं होगी सिर्फ गाड़ी की बैटरी से ही आप अपने उपकरणों को चार्ज लगा सकते हैं।
Read Also: TATA Punch Ev हुई लॉन्च! बुकिंग्स Open! कही बिगाड़ ना दे अपनी ही Nexon EV का खेल
6 एयरबैग
टाटा की नई पांच इलेक्ट्रिक गाड़ी 6 स्टैंडर्ड एयरबैग के साथ आएगी जो कि नहीं व्हीकल सेफ्टी नॉर्म पर खड़ी उतरती है शादी इसमें अन्य सेफ्टी फीचर जैसे की इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल एडजेस्टेबल ब्रेकिंग सिस्टम और रियर पार्किंग सेंसर जैसे स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर भी मिलेंगे।
एयर प्यूरीफायर
वर्तमान युग की सबसे बड़ी समस्या प्रदूषित वातावरण और प्रदूषित हवा को ध्यान में रखते हुए नहीं टाटा punch इलेक्ट्रिक गाड़ी में टाटा नेक्सों से लिया गया एक फीचर इनबिल्ट एयर प्यूरीफायर भी आएगा जो की गाड़ी के अंदर की हवा की गुणवत्ता को बेहतरीन और स्वच्छ बनाए रखेगा।
कनेक्टेड DRLs के साथ प्रोजेक्टर LED हेडलैंप
पुरानी टाटा पंच इंजन वाली गाड़ी स्टैंडर्ड हैलोजन प्रोजेक्टर यूनिट के साथ में आती थी मगर इस नई इलेक्ट्रिक punch में नई एलइडी प्रोजेक्टर लैंप और एलईडी DRLs के साथ में एक फुल विड्थ लाइट बार दिया गया है यह लाइट बार वेलकम और गुड बाय एनीमेशन के साथ में आता है।
आपको इन 10 फीचर्स में से कौन सा फीचर सबसे ज्यादा काम का लगा हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।
साथ ही यह गाड़ी भारत में 17 जनवरी को लॉन्च की जाएगी जब इसकी कीमत सबके सामने उजागर होगी हालांकि इसकी कीमत का अनुमान अभी 12 लाख एक्स शोरूम होने का दावा किया जा रहा है।
टाटा पंच इलेक्ट्रिक गाड़ी भारत में सिट्रोएन ec3 और टाटा की ही Tigor EV को मुकाबला देगी।