टॉर्क मोटर्स भारत की एक टू व्हीलर इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी अपनी नई साल के ऑफर में अपनी Kratos R इलैक्ट्रिक पर भारी छूट और ऑफर दे रहि है।
Table of Contents
Kratos R इलैक्ट्रिक New year Offers
पुणे की इस इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टॉर्क मोटर्स ने अपने साल के अंत पर एक भारी डिस्काउंट देकर लोगों की दिलों में जगह बनाई है कंपनी अपने इलेक्ट्रिक गाड़ी क्रेटोस R और क्रेटोस अर्बन पर 31 दिसंबर 2023 तक ₹22,000 का केस डिस्काउंट दे रही है।
टॉर्क क्रेटोस आर की कीमत 1.87 लाख जबकि दूसरे सस्ते वर्जन क्रेटोस अर्बन की एक्स शोरूम कीमत 1.67 लख रुपए है वह यह दोनों कीमती FAME II सब्सिडी के बाद बताई जा रही है।
इसके अतिरिक्त अभी कंपनी ग्राहकों को एक एक्सटेंडेड वारंटी, डाटा चार्ज और पीरियोडिक सर्विसेज जैसी ऑफर प्रदान करके ग्राहकों को ₹10,500 की अधिक रिक्त बचत करने का मौका भी दे रही है मगर यह सब ऑफर पाने के लिए आपको 31 दिसंबर 2023 से पहले इस बाइक को खरीदना पड़ेगा।
Kratos R इलैक्ट्रिक- रेंज ओर परफोर्मेंस
Kratos R मे आपको एक 4 किलोवाट आर की लिथियम आयन बैटरी मिलती है जो की eco मोड में 120 किलोमीटर, सिटी मोड में 100 किलोमीटर और सपोर्ट मोड में 70 किलोमीटर की रेंज एक बार चार्ज करने में देती है।
हाल ही में कंपनी ने एक नया मोड़ eco प्लस निकाला है जिससे कि आपको और अधिक रेंज मिलेगी, कंपनी का दावा है कि इस नए मोड़ से रियल वर्ल्ड में आप 150 किलोमीटर की रेंज आसानी से ले सकते हैं मगर आपको इस eco प्लस मोड में सिर्फ 35 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम रफ़्तार ही मिलेगी।
Read Also:
- दीपिका पादुकोण ने थामा hyundai का हाथ, बनी नई ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर
- लडको के दिल की धड़कन तेज करेंगी ये नई कावासाकी स्पोर्ट्स Bike, 1 जनवरी को होगी लॉन्च
Kratos R मैं एक एक्सेल फ्लक्स PMS मोटर आती है जो की लगातार 6 bhp का आउटपुट दे सकती है जबकि अधिकतम 12 bhp तक का आउटपुट जनरेट कर सकती है, यह मोटर 38 न्यूटन मीटर टॉर्च उत्पन्न करने में भी सक्षम है इसकी बदौलत यह इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार मात्रा 3.5 सेकंड में हासिल कर सकती है और इसकी टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा है।
Kratos R इलैक्ट्रिक- फीचर्स
Kratos R मैं आपको दोनों टायरों में डिस्क ब्रेक मिलते हैं साथ ही अन्य सभी फीचर जैसे की कंबाइन ब्रेकिंग सिस्टम, डीआरएल, ब्लूटूथ मोबाइल कनेक्टिविटी, नेविगेशन, ट्रिप मीटर, फ्यूल गेज, डिजिटल स्पीडोमीटर, मोबाइल एप्लीकेशन कनेक्टिविटी, जिओ फेंसिंग, एंटी थेफ्ट अलार्म, नेविगेशन एसिस्ट लो बैटरी अलर्ट जैसे फीचर भी कंपनी ऑफर करती है।
Geo-fencing | Yes |
Anti Theft Alarm | Yes |
Low battery alert | Yes |
Charging Station Locater | Yes |
Navigation assist | Yes |
Riding Modes | Yes |
Kratos R इलैक्ट्रिक- Rivals
धीरे-धीरे भारतीय इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट को बहुत से नए स्टार्टअप ज्वाइन कर रहे हैंऔर अगर टॉर्क Kratos R की भारतीय बाजार मे रिवॉल्ट आरवी 400,hop होक्सो, ओपन रोर और अपकमिंग मैटर ऐरा जैसी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के साथ कड़ी टक्कर है।