2024 भारत के लोगों की इलेक्ट्रिक वाहनों के मामले में बहुत खास होने वाला है क्योंकि अब भारतीय बाजार में बहुत से ऐसे इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप उतर चुकी है जो की बहुत सस्ते और अफोर्डेबल दामों में एक अच्छी क्वालिटी के इलेक्ट्रिक वाहन भारतीय ग्राहकों को ऑफर कर रहे हैं।
एक रिपोर्ट के अनुसार 2022 में भारत का इलेक्ट्रिक वाहन बाजार 836 मिलियन डॉलर का था मगर यह 2030 तक बढ़कर 6167 मिलियन डॉलर का हो जाएगा।
Table of Contents
मारुति सुजुकी EVx
मारुति इंडियन मिडल क्लास लोगों की एक सबसे पहली पसंद है क्योंकि इसकी गाड़िया बहुत सस्ती और अफोर्डेबल होती है और इसी का फायदा उठाते हुए मारुति 2024 के अंत तक अपनी इलेक्ट्रिक Car EVx को भारतीय मार्केट में उतर सकता है।
मारुति ने इस कर को टोक्यो मोटर शो में सबके सामने उजागर किया था और हाल ही में इस नहीं मारुति की इलेक्ट्रिक गाड़ी को भारतीय मार्केट में टेस्ट करते हुए भी कमरे में भी कैद किया गया है।
यह नहीं इलेक्ट्रिक गाड़ी 60 किलो वाट बैट्री पैक के साथ आएगी जो कि लगभग 550 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।
साथ ही इसे एक बेस वेरिएंट में भी भारतीय मार्केट में उतर जा सकता है जिसकी बैटरी पाक की क्षमता 48 किलो वाट होगी और वह एक बार चार्ज करने में 400 किलोमीटर के आसपास की रेंज देगा।
महिन्द्रा XUV 700 इलैक्ट्रिक
महिंद्रा जो कि भारतीय मार्केट को पूरी तरह से राज करती है जल्दी अपनी XUV 700 से मिलते जुलते डिजाइन में अपनी इलेक्ट्रिकगाड़ी xuv.e8 को भारतीय मार्केट में उतरने जा रही है।
महिंद्रा की इस नई इलेक्ट्रिक गाड़ी को दिसंबर 2024 तक भारतीय मार्केट में लॉन्च करने का अनुमान लगाया जा रहा है।
महिंद्रा की यह नई बोर्न इलेक्ट्रिक गाड़ी 80 किलो वाट वाली मोटर के साथ आएगी जो की 135 न्यूटन मीटर का टॉर्क का उत्पन्न करेगी साथ ही इसकी रेंज 500 किलोमीटर होने का दावा किया जा रहा है।
Read Also: दीपिका पादुकोण ने थामा hyundai का हाथ, बनी नई ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर
Tata Curvv
टाटा मोटर्स जिसके पास की अभी भारत की इलेक्ट्रिक वाहन मार्केट में सबसे बड़ा हिस्सा है बहुत ही जल्द अपनी नई इलेक्ट्रिक गाडी टाटा कर्व को भारतीय मार्केट में उतारेगी।
इस नई टाटा कर्व को कंपनी भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक और इंजन दोनों वर्जन में पेश करेगी ताकि खरीदारों के लिए आसानी की जा सके, इसका लुक भी हुंडई क्रेटा से काफी मिलता-जुलता होने वाला है और यह गाड़ी एक बार चार्ज करने में 450 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।
TATA हैरियर EV
टाटा मोटर्स की तरफ से आने वाली है नई हैरियर EV भारत में सबसे ज्यादा खरीदे जाने की आशंका है इसका डिजाइन हैरियर फेसलिफ्ट से काफी मिलता-जुलता होगा बस कुछ हल्के-फुल्के बदलाव किए जाएंगे और फीचर्स और इंटीरियर के मामले में भी इसमें हैरियर फेसलिफ्ट वजन से बेहतर होने वाली है।
इसे नहीं इलेक्ट्रिक सुव का अप्रैल 2024 के आसपास भारत में लांच होने का दावा किया जा रहा है।
एक्सपर्ट्स के मुताबिक इस नई इलेक्ट्रिक गाड़ी में 500 किलोमीटर की नजदीक की रेंज कंपनी के द्वारा क्लेम की जाएगी इसके लिए एक 50 किलोवाट से 60 किलोवाट हौर का बैट्री पैक होना बहुत जरूरी है साथ ही यह गाड़ी ऑल व्हील ड्राइव के साथ भारतीय मार्केट में उतारी जाएगी।
Read Also: स्कोडा भारत ला रही अपनी ये इलेक्ट्रिक कार, kia और Tata की अभी से बड़ने लगी धड़कने!
KIA Ev9
किआ मोटर्स 2024 में अपनी एक इलेक्ट्रिक suv eV9 को एक बॉक्सि डिजाइन में भारतीय बाजार में उतारने जा रही है एवं KIA कंपनी की सबसे ज्यादा फीचर्स में एडवांस कर होगी जिसमें की 3 जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, 114 स्पीकर मेंरेडियन साउंड सिस्टम, फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन सिस्टम, ADAS जेसी बेहतरीन टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा।
किआ ev9 के टॉप वेरिएंट में आपको 100 KWh का बैटरी पैक ऑफर किया जाएगा जो 500 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।