शाओमी ने अब अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार बाजार में उतरने के लिए कमर कस ली है और आज 28 दिसंबर को यह अपनी इलेक्ट्रिक कार दुनिया के सामने उजागर करने जा रही है एक teaser जो कि सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया था श्यओमी की तरफ से उसने सोशल मीडिया पर बवाल मचा रखा है, इस इलेक्ट्रिक सेडान का नाम श्यओमी SU7 होगा जहां पर एस यू का मतलब “स्पीड अल्ट्रा” है।
हाल ही में रिलीज किए गए टीचर के माध्यम से यह कंफर्म हो गया है कि इस इलेक्ट्रिक कर में hyperos जो की श्यओमी की तरफ से ही आता है का प्रयोग किया जाएगा जिससे कि श्यओमी कार और फोन के अंदर एक seamless इंटीग्रेशन देखने को मिलेगा।
श्यओमी SU7 में 5 स्पोक एलॉय व्हील, मिचेलिन टायर और ब्रेंबो येलो ब्रेक कैलीपर के साथ प्रयोग किए गए हैं साथ ही इन पर एक MI Logo भी लगा है।
Introducing #XiaomiSU7 Aqua Blue! Who’s falling for it? pic.twitter.com/eh8yipYMSY
— Xiaomi (@Xiaomi) December 28, 2023
इस इलेक्ट्रिक कार की साइड व्यू मिरर पर एक अटैक कैमरा दिखाई दे रहा है जो कि इसके चारों तरफ की एक क्लियर पिक्चर डैशबोर्ड पर दिखने में मदद करेगा।
कर के अंदर फ्लैश डोर हैंडल्स का उपयोग किया गया है जिससे कि इस कर का लुक और डिजाइन और भी ज्यादा निखर कर बाहर आता है।
इस इलेक्ट्रिक गाड़ी का लुक porsche की तरफ से आने वाली Porsche Tycan से काफी मिलता जुलता है और उसी की तरह स्पोर्ट लोक के अंदर आती है।
Xiaomi electric Sedan चार डोर के साथ आएगी अगर इसकी लंबाई बात कर तो यह 4997 mm लंबी 1963 मिली मीटर चौड़ी और 1455 mm हाइट वाली एक इलेक्ट्रिक सेडान है साथ इसका व्हीलबेस भी 3000 mm का है।
श्यओमी इसे दो एनर्जी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध करवाएगा जिसमें एंट्री लेवल वेरिएंट में श्यओमी SU 7 एक 73.5 किलो वाट और बैट्री पैक के साथ आएगी जबकि टॉप ऑफ द लाइन वेरिएंट एक 101 KWh बैट्री पैक के साथ आएगा।
शाओमी ने अपनी एक खुद की CTB (सेल टू बॉडी) टेक्नोलॉजी को डेवलप किया है जो की गाड़ी के स्ट्रक्चर को बहुत मजबूत बनाती है साथ ही केबिन में भी अधिक जगह जोड़ने का अवसर प्रदान करती है।
Xiaomi SU7 में आपको एक बार पूरा चार्ज करने पर 800 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है इसके साथ ही कंपनी का यह भी दावा है कि वह 2025 तक एक v8 नाम का वेरिएंट भी लॉन्च करेगी जिसमें एक 150 किलो वाट आर का बैट्री पैक होगा जो की 1200 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम होगा।
साथ ही अगर टॉप स्पीड की बात करें तो आपको लोअर वेरिएंट में 210 किलोमीटर प्रति घंटा और टॉप वैरियंट में 265 किलोमीटर प्रति घंटा की अधिकतम रफ़्तार देखने को मिलेगी।
Read Also:
- 5 कारे जो जनवरी 2024 में उतरेगी भारत की सड़को पर, आपकी फेवरेट कार कंपनी भी है शामिल
- चाइना की इस इलेक्ट्रिक कार कम्पनी ने उड़ा दि एलोन Musk की Tesla की नींदे, तोड़े सारे रिकॉर्ड
साथ ही श्यओमी का यह भी दावा है कि यह इलेक्ट्रिक कर 21,000 रोटेशन पर मिनट RPM जेनरेट करती है जो की दुनिया की सबसे बेस्ट कारो से कंपीट करने में सक्षम है, इसमें दो मोटर v6 और v6s उपयोग की जाएगी जो की 299 हॉर्स पावर से 374 हॉर्स पावर के बीच में पावर आउटपुट देगी।
कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक सेडान में ऑटोमेटिक ड्राइविंग फीचर जैसे सेल्फ पार्किंग भी मिलेगा और इस गाड़ी के ऑटोमेटिक ड्राइविंग क्षमताएं पूरी इंडस्ट्री के सामने खड़ी रहेगी।
इसमें एक हाई रेजोल्यूशन कैमरा, lidar अल्ट्रासोनिक एंड रडार का भी उपयोग किया गया है।
Xiaomi Comes with
— Updates (@sirfupdate_) December 28, 2023
🔹classic steering wheel The design,
🔹sports-style seats,
🔹dynamic ambient lighting and
🔹Dolby sound system#XiaomiSU7 #Xiaomi https://t.co/qKhHkrJcHb pic.twitter.com/Y8aV0a6666
कंपनी के सीईओ ले जून का मानना है कि यह गाड़ी किसी भी कंपटीशन में नहीं उतरेगी यह सिर्फ अपनी लिगसी को आगे बढ़ाएगी साथी अगर इसके टॉप कंपटीशन की बात करें तो ये लुक्स और परफॉर्मेंस में टेस्ला मॉडल S हो सकती है।