टाटा हैरियर EV को 2023 की शुरुआती महीना में ऑटो एक्सपो दिल्ली में पहली बार उजागर किया गया था और अब कंपनी की वेबसाइट पर एक नई फोटो की वजह से इस नई इलेक्ट्रिक SUV की रेंज का अनुमान भी लगाया जा रहा है। इस नई इलेक्ट्रिक सुव को 2024 की शुरुआती महीना में ही भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा।
Table of Contents
Tata harrier EV – डिजाइन
इसे नहीं टाटा हैरियर EV की डिजाइन टाटा हैरियर फेसलिफ्ट कि ICE मॉडल से काफी सिमिलर होने वाली है।
इसमें आपको त्रिकोण आकार के हेडलैंप, नई ग्रिल, नए एलॉय व्हील और एक फ्रेश एलइडी टैल लाइट्स का सेट देखने को मिल सकता है साथ इसमें एलइडी लाइट बार भी ऑफर किया जा सकते हैं।
P इस नई इलेक्ट्रिक सुव में अंदर की तरफ आपको पैनोरमिक सनरूफ और नया गैर डायल देखने को मिलेगा और पूरी स्पेसिफिकेशन अब तक कंपनी ने सबके सामने उजागर नहीं की है।
Tata harrier EV – बैट्री, मोटर और रेंज
ऊपर दिख रही फोटो को कंपनी ने वेबसाइट पर हाल ही में अपडेट किया है जिसमें कि आप देख पा रहे हैं कि इसमें चार्जिंग असिस्टेंट वाला मोड ओपन है जिसमें की 80% चार्जिंग पर यह इलेक्ट्रिक कर 400 किलोमीटर की रेंज दर्शा रही है इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इसकी रेंज 500 किलोमीटर तक हो सकती है।
Read Also:
- भारत के EV मिशन में जुड़े Elon Musk, गुजरात में बनाएंगे Tesla का प्लांट, इस तारिक को आयेंगे भारत
- Xiaomi ने लांच करी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार SU7, 1200km की रेंज, Social Media पर बटोर रही Likes
अगर हम अभी टाटा नेक्सों EV के सबसे अधिक रेंज वाली वर्जन की बात करें तो उसमें आपको 465 किलोमीटर की रेंज मिलती है अगर इस नई इलेक्ट्रिक Suv की रेंज 500 किलोमीटर होती है तो यह कंपनी के द्वारा अब तक की सबसे अधिक रेंज देने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ी होने वाली है।
इस नई एसयूवी में 60 किलोवाट हौर का बैट्री पैक होने का अनुमान लगाया जा रहा है साथ में बैट्री पैक दो इलेक्ट्रिक मोटर को पावर प्रदान करेगा इसके अलावा रिपोर्ट्स का यह भी दावा है कि इसे 4×4 लेआउट के साथ भारतीय बाजारों में पेश की जाएगा।
Tata harrier EV – Features
वर्तमान में टाटा हैरियर पूरे फीचर्स से less है और हम उम्मीद कर रहे हैं कि एक नहीं इलेक्ट्रिक हैरियर में भी यह सभी फीचर मौजूद होंगे और इसमें साथ ही एक 10.5 इंच की टच स्क्रीन इंपॉर्टेंट सिस्टम साथ ही ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 2 स्पोक स्टीयरिंग व्हील, एक 360 डिग्री कैमरा सिस्टम और लेवल 2 ADAS शामिल होगा।
इसके अतिरिक्त भी इसमें फंक्शन जैसे की ऑटो होल्ड, वेंटीलेटर फ्रंट सीट, ड्राइव मोड, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स शामिल होंगे।
Tata harrier EV – राइवल्स
भारतीय बाजार में इस नई इलेक्ट्रिक सुव का सामना महिंद्रा की XUV 400 और एमजी की तरफ से आने वाली ZS EV के साथ होगा।