China की BYD बनी दुनियां की Top EV निर्माता कंपनी, भारत में भी मौजूद हैं BYD Atto 3

चीन की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी BYD ने 2023 आखिरी 3 महीना में 526,409 पूरी तरह से इलेक्ट्रिक गाड़ियां बेचकर बनी दुनिया की नंबर वन इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी l

वहीं दूसरी ओर एलॉन मुस्क के द्वारा नेतृत्व करी जाने वाली कंपनी टेस्ला ने 2023 के आखिरी 3 महीना में 484,507 गाड़ियां दुनिया भर में बेची है।

BYD ने पिछले कुछ सालों में अमेरिका, साउथ कोरिया और जर्मनी को पैसेंजर कार एक्सपोर्ट में पीछे छोड़ दिया था और शायद 2023 में इस चीनी कंपनी ने जापान जो की दुनिया का सबसे बड़ा पैसेंजर car एक्सपोर्टर था उसको भी पछाड़ दिया है।

भारत में अभी भी BYD ने अपनी एक इलेक्ट्रिक कार Atto 3 को 14 नवंबर 2022 को भारत में लॉन्च किया था जिसकी जानकारी आप नीचे देख सकते हैं।

BYD Atto 3 स्पेसिफिकेशन

SpecificationDetails
Fuel TypePure Electric
Motor TypePermanent magnet synchronous motor
DrivetrainFront-wheel drive
Power and Torque150kW and 310Nm
Acceleration 0-100km/h7.3 seconds
Range521 km (ARAI-Kcertified) / 480 km (NEDC-certified)
Battery60.48 kWh
No. of Seats5 seater
Kerb Weight1750 Kg
Boot Space440 Liters
Ground Clearance175 mm
Safety7 Airbags
byd atto 3 key specs

BYD Atto 3 एक्सटीरियर

इंटीग्रेटेड डीआरएल के साथ आने वाले एलईडी हेडलैंप्स इस इलेक्ट्रिक गाड़ी को स्पोर्टी लुक प्रदान करते हैं साइड प्रोफाइल में इसमें विंग मिरर आते हैं जो की इलेक्ट्रिकली एडजेस्टेबल है और फोल्ड भी की जा सकते हैं और जरूरत पड़ने पर गर्म भी हो जाते हैं।

BYD Atto 3 गाड़ी 18 इंच के एलॉय व्हील के साथ आती है पीछे की तरफ इसमें एक रूप स्पॉयलर और रैप अराउंड डिजाइन दिया गया है साथ में एक एलइडी तेल लैंप इसे और भी स्टाइलिश लुकिंग देता है।

BYD Atto 3 इंटीरियर

BYD Atto 3 इंटीरियर

केबिन के अंदर इस गाड़ी का इंटीरियर काफी माडर्न, प्रीमियम लुक देता है जो की डुएल टोन ब्लू और ग्रे डेस बोर्ड के साथ में और भी इंटरेस्टिंग नजर आता है साथ ही इसमें डैशबोर्ड के बीच में एक 12.8 इंच की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया जाता है जो की 360 डिग्री तक रोटेट होता है।

एक और मजेदार चीज इस इलेक्ट्रिक गाड़ी में यह है कि इसमें आपको क्विर्की डोर हैंडल दिए गए हैं जो की डोर पैड के ऊपर आने वाले राउंड स्पीकर के ऊपर स्थित है।

BYD Atto 3 पावर्ट्रेन ओर रेंज

यह इलेक्ट्रिक गाड़ी 160.48 किलो वाट आर के बैटरी पर के साथ आती है जिसमें कंपनी के द्वारा 521 किलोमीटर की क्लेम रेंज दी जाती है।

इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 201 bhp तक की पावर और 310 म का तोड़ उत्पन्न करने में सक्षम है।

BYD Atto 3 फीचर्स

यह गाड़ी फीचर्स से पूरी तरह से लोडेड है इसमें आपको एक वायरलेस चार्जर, पानेरॉमिक्स सनरूफ, एक एयर प्यूरीफायर, 31 कलर एंबिएंट लाइटिंग, फॉर यूएसबी पोर्ट, 360 डिग्री कैमरा और एक आर्ट स्पीकर वाला साउंड सिस्टम दिया गया है।

साथ ही है इलेक्ट्रिक SUV में की लेस एंट्री और push स्टार्ट स्टॉप बटन के साथ में आती है इसके अलावा इस गाड़ी को आप NFC कार्ड की सहायता से भी खोल सकते हैं।

BYD Atto 3 की भारत में कीमत ओर मुकाबला 

BYD Atto 3 कि भारत में एवरेज एक्स शोरूम कीमत ₹33.99 लाख रुपए है यह गाड़ी भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में हुंडई कोना इलेक्ट्रिक और MG ZS EV के साथ मुकाबला करती है।

नई मारुती Dezire 2024 सनरूफ के साथ इस तारीख को होगी लॉन्च

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top