एथेर एनर्जी भारत की एक टॉप टू व्हीलर मैन्युफैक्चरर ब्रांड है जो की ओला इलेक्ट्रिक का सबसे बड़ा राइवल है। Ather एनर्जी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर 5 साल पहले भारत में लॉन्च किया था और यह माइलस्टोन कंपनी के लिए एक बहुत बड़ी बात है।
Table of Contents
200k प्रोडक्शन Milestone
इसे बेंगलुरु बेस्ट इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ने हाल ही में तमिलनाडु के होसुर में स्थित अपनी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में अपना 2 लाखवा इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाकर इस बेहतरीन माइलस्टोन को प्राप्त किया है।
इस माइल स्टोन के बारे में कंपनी के CEO तरुण मेहता ने अपने X हैंडल पर ट्वीट करते हुए सबको जानकारी दी थी।
Aaaand now we are at 200k!
— Tarun Mehta (@tarunsmehta) December 27, 2023
We started this year with the milestone of 100k https://t.co/zEsB62zNo9
and are ending this rather action packed year with 200k!
Lots of grit and focus demonstrated by an amazing Ather team and much gratitude to an incredible owner's community! https://t.co/mK6vJoTZP6
इस इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ने सिर्फ 50,000 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने के 1 साल बाद ही यह शानदार माइलस्टोन अचीव किया है और अब कंपनी बहुत जल्द जनवरी 6, 2024 को अपना तीसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर ather 450 अपेक्स लॉन्च करने जा रही है।
2023 सेल्स रिपोर्ट
वर्तमान समय में कंपनी अपने सिर्फ दो इलेक्ट्रिक स्कूटर 450x और 450s भारत में बेचती है और इसने अपनी लगातार तीसरी सबसे बड़े इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेलर के तौर पर भारत में जगह बना रखी है पहले और दूसरे नंबर पर ओला इलेक्ट्रिक और टीवीएस मोटर है।
नवंबर 2023 महीने में एथेर एनर्जी ने 9,344 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में भेजे थे जो कि पिछले साल इसी महीने से 22.5% अधिक है।
हालांकि नवंबर 2023 में कंपनी को पिछले महीने अक्टूबर से 7% की सेल्स यूनिट कटौती भी देखने को मिली है अक्टूबर 2023 में कंपनी ने 10,056 यूनिट इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचे थे।
वर्तमान इलेक्ट्रिक स्कूटर
वर्तमान समय में कंपनी अपने दो इलेक्ट्रिक स्कूटर 450x और 450s भारत में बेच रही है जिसमें 450s कंपनी का पहला स्कूटर है जिसकी कीमत 1.3 लख रुपए है।
साथ ही 450x दो बैट्री पैक ऑप्शन 2.9 किलो वाट और 3.7 किलो वाट के साथ एक सर्टिफाइड रेंज 111 किलोमीटर और 150 किलोमीटर के साथ आता है साथ ही 450s में आपको 115 किलोमीटर की सर्टिफाइड रेंज मिलती है।
और अब जल्द ही कंपनी अपने तीसरे इलेक्ट्रिक स्कूटर 450x अपेक्स को 6 जनवरी 2024 में भारत में लॉन्च करने जा रही है जिसको आप सिर्फ ₹2500 देकर प्री बुक करवा सकते हैं और यह Ather का सबसे फास्टेस्ट और बेस्ट परफॉर्मेंस वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर होने वाला है।