5 कारे जो जनवरी 2024 में उतरेगी भारत की सड़को पर, आपकी फेवरेट कार कंपनी भी है शामिल

हम 2023 के अंत पर खड़े हैं और 2023 में हर कार कंपनी ने अपनी एक नई कार लॉन्च करी है मगर यह कांरवा यही खत्म नहीं होता है हमें इस नए साल पर जनवरी 2024 में पांच ऐसी नई कारे देखने को मिलेगी जो 2024 को एक बेहतरीन ओपनिंग देगी।

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट का लॉन्च 2024 का सबसे बड़ा लॉन्च हो सकता है और यह लॉन्च 16 जनवरी 2024 को होने की पूरी आशंका जताई जा रही है और हर एक फेसलिफ्ट मॉडल की तरह हम इस बार भी एक बेहतरीन डिजाइन हुंडई क्रेटा फेस लिफ्ट में देखेंगे।

क्रेटा में एक नई ग्रिल और हेडलैंप दिए जाएंगे फ्रंट में, Spy shot से यह पता चला है कि इसकी डिजाइन टस्कन और पालीसाडे की तरह होने वाली है और अगर अन्य एक्सटीरियर बदलाव की बात करें तो इसमें आपको एलईडी टेल लैंप और एलॉय व्हील्स भी देखने को मिलेंगे।

इस बार हमें इंटीरियर में एक नया फ्लोटिंग इंपॉर्टेंट सिस्टम देखने को मिलेगा साथ ही कुछ अन्य नए फीचर जैसे की 360 डिग्री कैमरा, हेड्स अप डिस्प्ले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल देखने को मिल सकते हैं।

नई क्रेटा फेसलिफ्ट 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ आने की पूरी पूरी आशंका है और हम एक 70 से 80 हजार रुपए की कीमत में भी वृद्धि देखेंगे।

Kia sonet फेसलिफ्ट

kia sonet facelift

हाल ही में किया ने अपनी नई सोनेट भारत में लॉन्च कर दी है और इस बार इसका फ्रंट डिजाइन इसे काफी bold और एग्रेसिव लुक दे रहा है, अगर एक्सटीरियर में बदलाव की बात करें तो इसमें एलॉय व्हील, एलइडी फोग लैंप, न्यू एलॉय व्हील और कनेक्ट टेल लैंप मिलेंगे।

इंटीरियर में भी किया ने कुछ हल्के-फुल्के बदलाव किए हैं जैसे कि HVAC कंट्रोल और अप होल्ड हिस्ट्री, नए फीचर्स के मामले में हमें लेवल वन ADAS, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कॉर्निंग लैंप, 360 डिग्री कैमरा, ब्लाइंड मॉनिटर, पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे अन्य फीचर्स देखने को मिलेंगे।

पावर की बात करें तो यह same 1.2 लीटर नेचरली एस्पायर्ड पेट्रोल, 1.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन के साथ आएगी कंपनी ने किया सोनेट फेस लिफ्ट मॉडल को लोगों के सामने उजागर तो कर दिया है मगर इसकी जो प्राइसिंग है वह जनवरी 2024 में सामने आने की पूरी आशंका है और हम लोग एक 60,000 से ₹80000 तक का वेरिएंट  वेरिएंट कीमत वृद्धि देखेंगे।

Read Also:

अपकमिंग कार जनवरी 2024 –Tata Punch Ev

tata punch ev

टाटा मोटर्स जल्दी भारत में अपनी punch का इलेक्ट्रिक वर्जन उतारने जा रहा है कंपनी जनवरी 2024 में टाटा पंच इलेक्ट्रिक को सबके सामने उजागर करेगी और उसके बाद ही इसका लॉन्च भी हो जाएगा।

Punch EV की बात करें तो इसमें आपको कनेक्टेड डीआरएल डिजाइन देखने को मिल जाएगा जैसे कि टाटा की अन्य इलेक्ट्रिक वाहनों में भी दिया जाता है इसके अलावा हम एलइडी हेडलैंप, एलइडी फोग लैंप,और डिफरेंट प्रकार के एलॉय व्हील मिलने की भी आशंका कर रहे हैं। 

इंटीरियर में हमें ब्लू हाईलाइट और अन्य फीचर्स जैसे कि एक 10.5 इंच की फ्लोटिंग इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल सकते हैं अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6 ईयर बैग, एक 360 डिग्री कैमरा, सभी डिस्क ब्रेक और कनेक्ट कार जैसी टेक्नोलॉजी दी जाएगी।

टाटा पांच एव 26–30 किलो वाट आर की बैट्री पैक के साथ आएगी जिसकी अनुमानित क्लेम रेंज 330 से 350 किलोमीटर के बीच होगी और कीमत की बात करें तो यह कर 13.5 लाख से 17 लाख ऑन रोड प्राइस पर आएगी।

XUV400 फेसलिफ्ट 

महिंद्रा बहुत ही जल्द अपनी XUV 300 और XUV 400 को अपडेट करने जा रही है रिपोर्ट्स के मुताबिक XUV 400 का अपडेट हमें जनवरी 2024 में देखने को मिलेगा इसके फेसलिफ्ट वर्जन में आपको बड़े डीआरएल मिलेंगे जो की महिंद्रा की बोर्न इलेक्ट्रिक कार की सिमिलर होगी।

इसके साथ XUV 400 की फेस लिफ्ट वर्जन में आपको पैनोरमिक सनरूफ दी जाएगी जो सेगमेंट की पहली कार होगी,इंटीरियर की बात करें तो हमें कुछ बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे जैसे कि हमें एक नया डैशबोर्ड लेआउट मिलेगा री डिजाइन एचबीएसई कंट्रोल देखने को मिलेंगे साथ मे एंबिएंट लाइटिंग, एक प्रीमियम साउंड सिस्टम, एक 10.25 इंच की टच स्क्रीन भी मिलेंगे।

अपकमिंग कार जनवरी 2024 –मर्सिडीज GLS 

अपकमिंग कार जनवरी 2024 –मर्सिडीज GLS 

मर्सिडीज़ भी जनवरी 2024 में अपने GLS वर्जन का फेसलिफ्ट इंडिया में लॉन्च करेगी हालांकि कंपनी ने इस कार को अप्रैल 2023 में पूरी दुनिया में उजागर कर दिया है।

इसमें आपको बाहरी डिजाइन में कुछ ज्यादा बड़े बदलाव देखने को नहीं मिलेंगे सिर्फ एक नया बंपर और टैल लैंप देखने को मिलेंगे मगर इंटीरियर में आपको बड़े अपग्रेड मिलेंगे जैसे कि एक 360 डिग्री कैमरा, और MBUX इन्फोटेनमेंट सिस्टम में नई ग्राफिक स्टाइल –क्लासिक, स्पोर्ट, और डिस्क्रीट के साथ तीन मोड– नेविगेशन, असिस्टेंट और सर्विस भी जोड़े गए हैं। मर्सिडीज़ अपनी नई कार को भारत में 8 जनवरी 2024 को लॉन्च करने जा रही है।

ऐसे ही लगातार ऑटो न्यूज पाते रहने के लिए हमारे व्हाट्सएप चैनल को अभी ज्वाइन करें।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top